Bhind Road Accident News: डंपर ने पिकअप और बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 17 घायल, कई की हालत नाजुक
Bhind Road Accident News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. मंगलवार की सुबह डंपर ने बाइक और पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं.

Bhind Road Accident News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. मंगलवार की सुबह डंपर ने बाइक और पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं.
डंपर ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक़, हादसा मंगलवार सुबह देहात थाना क्षेत्र भिण्ड इटावा रोड जवाहार पूरा के पास NH 719 पर हुआ. सुबह करीब 5 बजे यहां के जवाहरपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग पिकअप और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे की वजह से लोडिंग पिकअप के पीछे खड़े पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमे 3 महिला भी शामिल है. जबकि लोडिंग पिकअप में बैठे 17 लोग घायल हो गए.
घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. सभी को घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है. वहीं, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
पांच लोगों की मौत
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़, भावनी पुरा निवासी गिरीश नारायण जो मुखिया भिंड कलेक्ट्रेट में कर्मचारी है. वह अपने बहन के घर जवाहरपुरा में अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ शादी में शामिल होने के बाद वापस घर जा रहे थे. आधे लोग पिकअप में बैठे हुए थे. वहीँ लोडिंग के पीछे ही गिरीश का भाई, उसकी पत्नी और साली बाइक पर थे, तभी यह हादसा हो गया. जिसमे पांच लोगों की मौत हो गयी.
सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिकर्मी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल भेजा गया. जिसमे 7 लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है. वहीँ इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने सड़क जाम कर दी. जिसके बाद से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.