Begin typing your search above and press return to search.

Bhind Karwa chaut Vrat Viral Video: दोस्त ने दोस्त के लिए रखा करवा चौथ का व्रत: महिलाओं की तरह किया श्रृंगार, लहंगा और गहने पहने... वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Dost Ke Liye Karwachaut Ka Vrat: भिंड: देशभर में एक ओर जहां कल पत्नीयों ने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा, तो वहीं मध्यप्रदेश के भिंड जिले में इसके उलट एक युवक ने अपने दोस्त की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। जी हां युवक ने न सिर्फ व्रत रखा बल्कि महिलाओं की तरह श्रृंगार किया और पूजा के लिए थाली भी सजाई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bhind Karwa chaut Vrat Viral Video: दोस्त ने दोस्त के लिए रखा करवा चौथ का व्रत: महिलाओं की तरह किया श्रृंगार, लहंगा और गहने पहने... वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
X
By Chitrsen Sahu

Dost Ke Liye Karwachaut Ka Vrat: भिंड: देशभर में एक ओर जहां कल पत्नीयों ने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा, तो वहीं मध्यप्रदेश के भिंड जिले में इसके उलट एक युवक ने अपने दोस्त की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। जी हां युवक ने न सिर्फ व्रत रखा बल्कि महिलाओं की तरह श्रृंगार किया और पूजा के लिए थाली भी सजाई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दुल्हन की लिबास में निकला युवक

भिंड के सदर बाजार में शुक्रवार दोपहर लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब एक युवक को उन्होंने दुल्हन की लिबास में देखा। पहले तो लोग समझे की वह कोई दुल्हन है, फिर जब पास जाकर देखा तो मामला तो कुछ और ही था। दुल्हन की लिबास में युवक था, जो कि अपने दोस्त की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था।

महिलाओं की तरह लहंगा पहनकर किया श्रृंगार

युवक का नाम विनोद शर्मा है, जिसने अपने दोस्त हरीश शर्मा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। विनोद ने न सिर्फ अपने दोस्त के लिए व्रत रखा, बल्कि महिलाओं की तरह लहंगा पहनकर श्रृंगार किया और हाथ में छलनी लेकर पूजा की थाली भी सजाई। देखते ही देखते विनोद और हरीश सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसपर लोगों के तरह तरह के कमेंट्स भी आने लगे।

मनोरंजन के लिए बनाया था वीडियो

वहीं इस मामले में विनोद शर्मा का कहना है कि दोस्ती या फिर प्यार में कोई जेंडर या नियम नहीं होता। यह व्रत मेरे दोस्त के प्रति मेरी सच्ची भावना और समर्पण का प्रतीक है। 16 श्रृंगार करना, लहंगा पहनना और छलनी से उसका चेहरा देखना मेरे लिए भावनात्मक पल है। यह पूरा आइडिया हरीश का ही था, ताकि दोस्ती को हमेशा यादगार बनाया जा सके। इतना ही नहीं उसका यह भी कहना है कि यह वीडियो हमने सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया था।



Next Story