Begin typing your search above and press return to search.

Bhind Collector MLA News: विधायक ने कलेक्टर को मारने के लिए हाथ उठाया हाथ, कहा- तू है सबसे बड़ा चोर, जमकर हुआ विवाद, देखिये Video

Bhind Collector MLA News: भिंड में बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा (BJP MLA Narendra Singh Kushwaha) और भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Bhind Collector Sanjeev Shrivastava) के बीच जमकर विवाद हो गया.

Bhind Collector MLA News: विधायक ने कलेक्टर को मारने के लिए हाथ उठाया हाथ,
X

Bhind Collector MLA News

By Neha Yadav

BJP MLA Raised Hand On Bhind Collector: भिंड: मध्य प्रदेश के राजनीतिक में आएदिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है कि सुर्खियों में आ जाता है. इसी बीच भिंड में बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा (BJP MLA Narendra Singh Kushwaha) और भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Bhind Collector Sanjeev Shrivastava) के बीच जमकर विवाद हो गया. विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने तो भिंड कलेक्टर पर मारने के लिए हाथ भी उठा दिया है.

वीडियो

क्या है मामला

दरअसल, भिंड जिले में किसान खाद के लिए बेहद परेशान है. किसानों को खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. किसानों की शिकायत है उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल रहा है. इसी को लेकर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह बुधवार को भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे थे. भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर के बंगले पर पहुंचे थे.

विधायक ने कलेक्टर पर उठाया हाथ

कलेक्टर के बंगले के बाहर विधायक और उनके समर्थक नारेबाजी करने लगे. कलेक्टर उनसे मिलने बाहर आये ही थे कि विधायक उनके बंगले का दरवाजा खोलने लगे. उनसे बहस करने लगे. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. उन्होंने कलेक्टर से कहा, तू सबसे बड़ा चोर है. और फिर उनपर मारने के लिए हाथ भी उठा लिया. हालंकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया .

इसके बाद विधायक और समर्थक कलेक्टर के घर में घुसने के कोशिश भी करने और वीडियो बनाने लगे. कलेक्टर ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की. काफी देर तक विधायक और उनके समर्थक कलेक्टर के घर के बाहर नारेबाजी करते रहे. उन्होंने कलेक्टर चोर है के नारे लगाए. इतना ही नहीं उन्होंने कलेक्टर को हटाने की मांग की. मामले की जानकारी होते ही SP असीत यादव, ASP संजीव पाठक, और ADM एल.के. पांडे और पुलिस समेत वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. विधायक को काफी समझाया गया. वो मानने को तैयार नहीं थे. हालंकि बाद में प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने उन्हें कॉल करके समझाया तब जाकर माने.

दूसरी तरफ यह मामला अब सुर्ख़ियों में आ गया है. इसकी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story