Betul Lok Sabha Seat:बैतूल में फिर से हो रही है तीसरे चरण की वोटिंग, सुबह से लगी कतारें, मध्यमा अंगुली पर लग रही स्याही, जानिये वजह
Betul Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो चूका है. लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के लिए कुछ बूथों पर आज फिर मतदान हो रहा है. चार पोलिंग बूथ पर वोटिंग की जा रही है.
Betul Lok Sabha Seat: बैतूल: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो चूका है. लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के लिए कुछ बूथों पर आज फिर मतदान हो रहा है. चार पोलिंग बूथ पर वोटिंग की जा रही है. ये पोलिंग बूथ लोकसभा सीट के मुलताई विधानसभा क्षेत्र का है. सुबह 7 बजे शुरू लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.
इन केंद्रों पर आज होगा मतदान
जानकारी के मुताबिक़, बैतूल लोकसभा सीट के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्र क्रमांक 275-राजापुर, मतदान केंद्र क्रमांक - 276 डूडर रैयत, मतदान केंद्र क्रमांक 279-कुंदा रैयत और मतदान केंद्र क्रमांक 280-चिखलीमाल में मतदान हो रहा है. बता दें इन मतदान केंद्रों पर 3 हजार 37 मतदाता वोटिंग करेंगे.
मध्यमा अंगुली पर लगेगी स्याही
इस बार वोटिंग के बाद मतदाताओं के तर्जनी अंगुली के बजाय बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली पर स्याही लगेगी. क्योंकि 7 मई को हुए मतदान पहले ही तर्जनी अंगुली में स्याही लगाई जा चुकी है. और ऐसा लोकसभा चुनाव में पहली बार हो रहा है.
क्यों हो रही है दोबारा वोटिंग
दरअसल, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान के बाद 7 मई की रात मतदान कर्मियों को वापस ला रही बस में आग लग गयी थी. जिससे चार केंद्रों की ईवीएम मशीनें जल गयी थी. यह हादसा साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच यह हुआ था. छह मतदान केंद्रों से वोटिंग के बाद मतदान कर्मी मतदान सामग्री EVM और VVPAT लेकर बस से बैतूल जिला मुख्यालय लौट रहे थे. बस में मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूडर , 277 गेहूबारसा, 278 गेहूं बारसा क्रमांक 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल केंद्रों की मतदान सामग्री थी. देर रात करीब 11.30 बजे बस से धुआं निकलने लगा. उसके बाद बस में आग लग गयी. बस लॉक होने के कारण कर्मचारियों ने दरवाजे और खिड़की को तोड़ा और वहां से कूदकर अपनी जान बचाई. लेकिन इस घटना में 4 ईवीएम जलकर ख़ाक हो गए.
ईवीएम क्षतिग्रस्त होने के कारण भारत निर्वाचन आयोग इस सीट पर दोबारा वोट कराने के निर्देश दिया है.