Begin typing your search above and press return to search.

MP NEWS : बंद पेटी से निकली महिला की जली लाश, दंग रह गई पुलिस, मामला जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

मऊगंज थाना क्षेत्र के वरया कलां से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 60 साल की महिला की जली हुई लाश उनके ही घर के अंदर बंद पेटी में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं

MP NEWS :  बंद पेटी से निकली महिला की जली लाश, दंग रह गई पुलिस, मामला जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
X
By Madhu Poptani

MP NEWS : मध्यप्रदेश के मऊगंज थाना क्षेत्र के वरया कलां से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 60 साल की महिला की जली हुई लाश उनके ही घर के अंदर बंद पेटी में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं.. महिला का नाम देवकली सोंधिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पूरी घटना रविवार देत रात की बताई जा रही है. जहां देवकली के घर से धुंआ उठता देख गांव वाले वहां पहुंचे.दरवाजा तोड़ने पर अंदर का दृश्य देखकर गांव वाले दंग रह गए. घर पूरी तरीके से जल चुका था और बुजुर्ग महिला की लाश जली हुई अवस्था में कपड़े रखने वाली पेटी के अंदर मिली..

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.. जांच में ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये हदसा है, आत्महत्या या फिर किसी साजिश के तहत महिला को मौत के घाट उतारा गया हैं .वहीं इस मामले को लेकर गांववाले तरह तरह की बातें कर रहे है.. कुछ लोगों का कहना कि पेटी के भीतर आग लगना असंभव हैं.. वहीं कुछ लोगों ने इसे साजिश करार दिया हैं..

लंबे समय से बिमार थी महिला

मिली जानकारी के मुताबिक महिला लंबे समय से बिमार चल रही थी. उसका इलाज रीवा में चल रहा था. कुछ लोगों का मानना है कि अपनी बिमारी से तंग आकर उसने ये कदम उठाया है.. बहरहाल पुलिस घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर जांच कर रही है. अब देखने वाली बात होगी की पोस्टमार्टम कि रिपोर्ट में क्या कुछ निकल कर सामने आता हैं.

Next Story