Begin typing your search above and press return to search.

MP में दिनदहाड़े हत्या! बीच सड़क पर युवक ने गर्लफ्रेंड का काटा गला; घटना के वक्त Video बनाते रहे लोग..गांव में दहशत का माहौल

MP में दिनदहाड़े हत्या! बीच सड़क पर युवक ने गर्लफ्रेंड का काटा गला; घटना के वक्त Video बनाते रहे लोग..गांव में दहशत का माहौल
X

MP CRIME NEWS

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ प्रेम-प्रसंग में पागल एक युवक ने बीच सड़क पर दिनदहाड़े अपनी गर्लफ्रेंड की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के वक्त काफी लोग वहाँ मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बालाघाट जिले के बैहर थाना क्षेत्र के आमगाँव गाँव का है। जहाँ आज सुबह तकरीबन 10 बजे, लोगों के सामने आरोपी रोशन सार्वे ने युवती का गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका का नाम शीतल उर्फ रितु भंडारकर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 22 साल थी और वह आमगाँव की ही रहने वाली थी।

शीतल बैहर की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करती थी। रोज की तरह वह सोमवार को भी काम के लिए घर से निकली थी, लेकिन जैसे ही वह गाँव के चौराहे पर पहुँची, वहाँ पहले से मौजूद आरोपी रोशन सार्वे से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बिगड़ गई कि कुछ ही मिनटों बाद आरोपी युवक ने धारदार हथियार निकालकर शीतल के गले में एक के बाद एक वार कर उसकी हत्या कर दी।

जिसके बाद वह मृतका का पैर पकड़कर काफी देर तक रोता रहा। ताज्जुब की बात तो यह रही कि घटना के वक्त भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद मृतका के घर में मातम पसरा हुआ है, वहीं पूरे गाँव में दहशत का माहौल है।

इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की जाँच जारी है।

Next Story