Begin typing your search above and press return to search.

Ayushman Bharat Yojana: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सबको मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का मिलेगा लाभ

Ayushman Bharat Yojana: मध्यप्रदेश अलग अलग विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब इन कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिलेगा।

Ayushman Bharat Yojana: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सबको मिलेगा  आयुष्मान भारत योजना का मिलेगा लाभ
X
By Neha Yadav

Ayushman Bharat scheme: भोपाल: मध्यप्रदेश में अलग अलग विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब सभी को कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिलेगा।राज्य शासन द्वारा आयुष्मान भारत "निरामयम्" योजना में पूर्व में स्वीकृत पात्र श्रेणियों में सम्मिलित हितग्राहियों के अतिरिक्त, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा तथा ऊषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाईजर, कोटवार एवं संविदा कर्मियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ स्वीकृत किया गया है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मो. सुलेमान ने महिला एवं बाल विकास, राजस्व, सामान्य प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं एमडी एनएचएम को पात्र हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं, जिससे पात्र हितग्राहियों को योजनानुसार लाभ उपलब्ध कराया जा सके।

निम्नलिखित व्यक्ति अपात्र होंगे

1. परिवार जिसका कोई भी सदस्य गत तीन वर्षों में से किसी भी वर्ष में आयकर दाता हो।

2. जिसका कोई भी सदस्य किसी अन्य शासकीय योजना से निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता हो।

3. परिवार जिसका कोई भी सदस्य शासकीय कर्मचारी होने के साथ-साथ राज्य शासन केन्द्र शासन की किसी अन्य योजना अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने हेतु पात्र हो।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story