Begin typing your search above and press return to search.

Assembly Elections : मध्य प्रदेश विधानसभा के मतदाताओं की 17 नवंबर को रहेगी छुट्टी

Assembly Elections: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (assembly elections) हैं और इस दिन सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) रहेगा, यानी सभी स्कूल, कॉलेज, ऑफिस बंद रहेंगे।

Assembly Elections :  मध्य प्रदेश विधानसभा के मतदाताओं की 17 नवंबर को रहेगी छुट्टी
X
By Ragib Asim

Assembly Elections: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (assembly elections) हैं और इस दिन सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) रहेगा, यानी सभी स्कूल, कॉलेज, ऑफिस बंद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के सभी केन्द्रीय कार्यालयों और सरकारी उपक्रमों (Central Offices and Government Undertakings) में भी 17 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है, ताकि उनके कर्मचारी विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकें।

यह निर्देश भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है, जिसमें राजस्व विभाग के मुख्य आयकर आयुक्त ने सभी संबंधित कार्यालयों को इस अवकाश का पालन करने का आदेश दिया है। सरकारी कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए स्वतंत्रता और सहानुभूति से वोट डालने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही, भोपाल के आयकर भवन में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को भी विशेष अनुमति दी जाएगी, ताकि वे चुनावी कार्यों में अधिक सक्रिय रूप से शामिल हो सकें।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story