Begin typing your search above and press return to search.
MP Breaking News: एयर इंडिया एक्सप्रेस का इंजन फेल... बाल-बाल बचीं 161! इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए पूरी डिटेल?
Indore Airport News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार सुबह उस वक्त हाहाकार मचा गया, जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1028 को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

Indore Airport News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार सुबह उस वक्त हाहाकार मचा गया, जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1028 को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। दिल्ली से इंदौर आ रही इस फ्लाइट में कुल 161 यात्री सवार थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उड़ान के दौरान विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने तुरंत एटीसी (Air Traffic Control) से संपर्क किया और आपातकालीन लैंडिंग (Air India IX-1028 Emergency landing) की अनुमति मांगी।
जैसे ही इंजन फेल होने की खबर सामने आई, इंदौर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और CISF की टीमें रनवे पर तैनात कर दी गईं। रनवे को खाली कर सुरक्षित किया गया ताकि लैंडिंग में कोई बाधा न आए।
करीब सुबह 09:54 बजे फ्लाइट ने रनवे को छुआ और विमान पूरी तरह सुरक्षित उतर गया। यात्रियों और उनके परिवारों ने राहत की सांस ली।
विमान में मौजूद कई यात्रियों ने इस घटना को जीवन का दूसरा मौका बताया। एक यात्री ने कहा, जैसे ही हमें पता चला कि इंजन में खराबी आ गई है, हमारी सांसें अटक गईं। लेकिन पायलट और एयरपोर्ट टीम की वजह से आज हम जिंदा हैं।
सभी यात्री सुरक्षित, जांच शुरू
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं। विमान की तकनीकी खराबी को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए तकनीकी जांच कड़ी की जाएगी।
हाल के दिनों में विमानन क्षेत्र में तकनीकी खराबी और इमरजेंसी लैंडिंग की खबरें लगातार बढ़ रही हैं। इंदौर की यह घटना राहत देने वाली है क्योंकि इसमें 161 लोगों की जान बच गई।
Next Story
