Begin typing your search above and press return to search.

Agar Malwa News: आगर में पुलिसकर्मी ने मांगे रिश्वत, बोले 'FIR दर्ज करवाना है तो देने होंगे 3 लाख रुपए' , दोनों हेड कांस्‍टेबल निलंब‍ित

Agar Malwa News: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के आगर मालवा(Agar Malwa) जिले में पुलिस विभाग ने कार्रवाई की है. शिकायतकर्ता से 3 लाख की रिश्वत लेने के मामले में दो हेड कांस्टेबल निलंबित कर दिया गया है.

Agar Malwa News: आगर में पुलिसकर्मी ने मांगे रिश्वत, बोले FIR दर्ज करवाना है तो देने होंगे 3 लाख रुपए , दोनों हेड कांस्‍टेबल निलंब‍ित
X
By Neha Yadav

Agar Malwa News: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के आगर मालवा(Agar Malwa) जिले में पुलिस विभाग ने कार्रवाई की है. शिकायतकर्ता से 3 लाख की रिश्वत लेने के मामले में दो हेड कांस्टेबल निलंबित कर दिया गया है. स्थानीय विधायक व भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद ये कार्रवाई हुई है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक़, यह मामला आगर कोतवाली थाने का है. शिकायतकर्ता माली खेड़ी रोड आगर निवासी नरेंद्र सिंह ठाकुर और पाल रोड निवासी हंसा बंसिया जमीन खरीदी बिक्री में धोखाधड़ी में करीब दो महीने से परेशान थे. इस मामले में उन्होंने आगर कोतवाली थाने पर नरसिंह मंदिर रातोडिया तालाब निवासी एजाज खान के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया था. लेकिन जमीन कारोबारी एजाज खान के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गयी.

कांस्टेबल ने लिए 3 लाख रिश्वत

कोतवाली में पदस्थ हेड कांस्टेबल राधेश्याम कारपेंटर और हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह भाटी केस दर्ज करने के बदले 3 लाख रुपए रिश्वत मांग कर रहे थे. उसके बाद शिकायतकर्ता ने 15 मई 2024 को हेड कांस्टेबल को 3 लाख रुपए की रिश्वत दी. तब जाकर एजाज खान के खिलाफ FIR दर्ज किया गया.

विधायक ने किया धरना प्रदर्शन

हेड कांस्टेबल द्वारा रिश्वत लिए जाने की जानकारी आगर विधायक मधु गहलोत को हुई है. इससे गुस्साए विधायक गुरुवार रात अपने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को लेकर आगर पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुंच गए. और वहां धरना प्रदर्शन किया. विधायक दोनों पुलिसकर्मी पर कार्रवाई साथ ही शिकायतकर्ता के पैसे वापस लौटने की मांग की.

दोनों कांस्टेबल सस्पेंड

उसके बाद आगर एसपी विनोद कुमार सिंह ने हेड कांस्टेबल राधेश्याम कारपेंटर और नरेंद्र सिंह भाटीके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story