Begin typing your search above and press return to search.

कफ सिरप कांड के बाद! MP सरकार का बड़ा एक्शन; इन 24 ज़िलों में जिला गुणवत्ता सलाहकार होंगे नियुक्त, दवाओं की क्वालिटी की करेंगे जांच

कफ सिरप कांड के बाद! MP सरकार का बड़ा एक्शन; इन 24 ज़िलों में जिला गुणवत्ता सलाहकार होंगे नियुक्त, दवाओं की क्वालिटी की करेंगे जांच
X

cough syrup case

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले के बाद अब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए राज्य के तक़रीबन 24 ज़िलों में गुणवत्ता सलाहकार नियुक्त करने का फैसला लिया है। ये सभी सलाहकार अस्पतालों में दवाओं की गुणवत्ता, सेवाओं के बारे में जानकारी और अस्पताल में इलाज के दौरान उपयोग में लिए जाने वाले उपकरणों की गुणवत्ता की निगरानी करेंगे।

एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के अनुसार, ये सभी सलाहकार ऐसे उम्मीदवारों द्वारा चयनित किए जाएंगे, जिनके पास हेल्थ मैनेजमेंट या पब्लिक हेल्थ से संबंधित डिग्री या अनुभव या फिर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन होगा। ये सभी सलाहकार राज्य में स्थित सभी ज़िला अस्पतालों का निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्ययोजनाओं का आकलन बनाकर उसे लागू करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

एनएचएम इनकी रिपोर्ट के आधार पर समय-समय पर अस्पतालों की रैंकिंग और सुधार योजनाएं तय करेगा। एनएचएम इस पहल से राज्य के सभी मरीजों को एक सुरक्षित और मानक इलाज को सुनिश्चित करना चाहता है।

इसमें आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को शासन के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। कुल 24 पदों में से 13 अनारक्षित, पाँच ओबीसी, तीन एससी और दो एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। एक पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेगा।

Next Story