Begin typing your search above and press return to search.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग ने 1 जून से 4 जून तक प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
X
By Chitrsen Sahu

भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। प्रदेश में मई के महीने में बारिश और आंधी देखने को मिली, जून की शुरुआत भी अब गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हो रही है।

25 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 1 जून से 4 जून तक प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, सीधी, सिंगरौली, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, रीवा और मऊगंज, में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

MP में इस दिन पहुंचेगा मानसून

केरल में दस्तक के बाद मानसून कमजोर पड़ गया है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 7 से 10 जून के बीच मानसून के दस्तक देने की संभावना है। यानी 8 से 10 दिन पहले आने वाला मानसून के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

कल यहां बरसे बादल

शनिवार को भोपाल, सीधी, सिंगरौली, सिवनी, शहडोल, विदिशा, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, रायसेन, मुरैना, भिंड, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, मैहर, सतना, रीवा और मऊगंज में बारिश हुई। वहीं कई जिलों में बारिश के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

पचमढ़ी में सबसे कम तापमान

प्रदेश में सबसे कम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा शिवपुरी में 29 डिग्री और छिंदवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Next Story