Begin typing your search above and press return to search.

आज से महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर, लॉकडाउन 5 के पहले ही दिन लगा जोरदार का झटका… अब चुकानी होगी इतनी ज्यादा कीमत

By NPG News

नई दिल्ली 1 जून 2020। अनलॉक-1 में आम आदमी को लगा बड़ा झटका लगा है। 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम अब 110 रुपए बढ़ गए हैं। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडरकी कीमतों में बढ़ोतरी बढ़ोतरी की है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है। अब आज यानी एक जून से यह 593 रुपए में मिलेगा वहीं, 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 110 रुपए महंगा होकर 1139.50 रुपए में आप तक पहुंचेगा। हालांकि इस बढ़ोतरी का असर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों पर नहीं होगा, क्योंकि उन्हें अगले 30 जून तक गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीतम बढ़ने के बाद देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की रिेल प्राइस में बढ़ोतरी कर दी है। 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 593 रुपए पर पहुंच गई है, जो कि अब तक 581.50 रुपए थी। वहीं 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत 1139.50 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता में अब 14.2 किलो वाली एलपीजी सिलेंडर के दाम 616 रुपए हो गई है। मुबंई में अब सिलेंडर 590.50 रुपए में मिलेगा, जबकि चेन्‍नई में 606.50 रुपए इसकी नई कीमत हो गई है।

वहीं 19 किलो वाली एलपीजी सिलेंडर की कीमत 110 रुपए महंगा हो गया है। अब दिल्ली में 19 किलो वाली सिडेंर 1139.50 रुपए का मिलेगा, जो कि अब तक 1029.50 रुपए की थी। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1087.50 रुपए से बढ़कर 1193.50 रुपए हो गई है। चेन्‍नई में अब 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1254 रुपए पर पहुंच गई है।

वहीं 19 किलो वाली एलपीजी सिलेंडर की कीमत 110 रुपए महंगा हो गया है। अब दिल्ली में 19 किलो वाली सिडेंर 1139.50 रुपए का मिलेगा, जो कि अब तक 1029.50 रुपए की थी। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1087.50 रुपए से बढ़कर 1193.50 रुपए हो गई है। चेन्‍नई में अब 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1254 रुपए पर पहुंच गई है।

Next Story