Begin typing your search above and press return to search.

लवलीना को मिला कांस्य पदक, रेसलिंग में रवि और दीपक ने जगाई पदक की उम्मीद, जानें कहां जीता हारा भारत

लवलीना को मिला कांस्य पदक, रेसलिंग में रवि और दीपक ने जगाई पदक की उम्मीद, जानें कहां जीता हारा भारत
X
By NPG News

नई दिल्ली 4 अगस्त 2021। तोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) के जैवलीन थ्रो स्पर्धा में भारत के पदक के दावेदार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पहले ही प्रयास में क्वालीफाइंग मार्क से कहीं अधिक दूर भाला फेंक मेडल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। नीरज ने शान से फाइनल में जगह बनाई है। दूसरी ओर पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। जबकि बॉक्सर लवलीना ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

बॉक्सिंग में लवलीना सेमीफाइनल में हारीं, मिला कांस्य पदक
भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

Next Story