Begin typing your search above and press return to search.

लव..लवली..साहनी..प्रिया…पुष्पम…..बिहार चुनाव के वो चेहरे जो चुनाव में रहे खूब चर्चा में…..लेकिन वोटरों ने दिखा दिया इन्हें ठेंगा….देखिये इनका बुरा हाल

लव..लवली..साहनी..प्रिया…पुष्पम…..बिहार चुनाव के वो चेहरे जो चुनाव में रहे खूब चर्चा में…..लेकिन वोटरों ने दिखा दिया इन्हें ठेंगा….देखिये इनका बुरा हाल
X
By NPG News

रायपुर 11 नवंबर 2020। NDA आखिरकार सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही है। 125 सीटों के साथ एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार बनाने का दावा पेश करने जा रहा है। उतार-चढ़ाव से भरे रहे चुनाव परिणाम में कई नामी चेहरों को हार का मुंह देखना पड़ा। ये बात जरूर है कि इन चेहरों ने चुनाव के दौरान सुर्खियां जरूर बटोरी, लेकिन चुनाव के दौरान मतदाताओं ने उन्हें सिरे से नाकार दिया।

पुष्पम प्रिया चौधरी
खुद को सीएम कैंडिडेट घोषित सुर्खियों में आईं प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी को दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. पुष्पम दो सीट बांकीपुर और बिस्फी से चुनाव लड़ी थीं. बिस्फी में पुष्पम प्रिया को नोटा से भी कम यानी महज 1509 वोट मिले. वहीं, बांकीपुर सीट पर पुष्पम को 5189 वोट मिले. दोनों सीट पर वो जमानत तक नहीं बचा पाईं.

लव सिन्हा
कांग्रेस नेता और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को बांकीपुर सीट पर चुनाव लड़े और 39 हजार 36 वोटों से हार गए. बांकीपुर सीट से बीजेपी के नितिन नवीन चुनाव जीत गए. इस चुनाव में नितिन नवीन को 83068 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा को 44032 वोट मिले. बांकीपुर, बिहार की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक थी.

पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष और प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (PDA) की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव को भी हार का सामना करना पड़ा. मधेपुरा सीट से चुनाव लड़े पप्पू यादव को 26,462 वोट मिले. वो तीसरे नंबर पर रहे, जबकि इस सीट पर आरजेडी के चंद्रशेखर ने जीत दर्ज किया.

लवली आनंद
आरजेडी की स्टार प्रचारक और बाहुबली आनंद मोहन सिंह की पत्नी लवली आनंद भी चुनाव हार गई हैं. सहरसा सीट से बीजेपी के आलोक रंजन को 1,03,538 वोट मिला, वहीं लवली आनंद के पक्ष में 83,859 वोट पड़े. लवली आनंद 19,679 वोटों से चुनाव हार गईं. हालांकि, लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद शिवहर सीट से जीतने में कामयाब हुए.

सुभाषिनी बुंदेला
शरद यादव की बेटी सुभाषिनी बुंदेला भी चुनाव हार गई हैं. ऐन चुनाव से पहले सुभाषिनी ने कांग्रेस ज्वॉइन किया था. इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें बिहारीगंज सीट से टिकट दिया था. हालांकि, वह जेडीयू प्रत्याशी निरंजन कुमार मेहता से हार गईं. निरंजन कुमार मेहता को कुल 81,531 वोट पड़ा, वहीं सुभाषिनी बुंदेला को 62,820 लोगों ने वोट किया.

अजय सहनी

बिहार में NDA गठबंधन की सहयोगी पार्टी वीआईपी को चार सीटें मिली है। लेकिन खुद पार्टी के चेयरमैन अजय सहनी चुनाव हार गये। सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा ने न केवल विकासशील इंसान पार्टी को ग्यारह सीटें दी बल्कि एक विधान परिषद की सीट देने की भी घोषणा की थी।अजय सहनी सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मुकेश सहनी 35 राउंड की गिनती के बाद आरजेडी के यूसुफ सलाउद्दीन से 1767 वोटों से चुनाव हार गए।

Next Story