Begin typing your search above and press return to search.

लूटेरी दुल्हन : रिटायर अफसर को बुढ़ापे में शादी पड़ी महंगी…. बीबी 40 लाख रुपये और कार लेकर हो गयी फरार…. मेट्रोमॉनियल साइट से की थी फूड विभाग से रिटायर अफसर ने शादी… शादी के बाद ऐसे बनाती रही बेवकूफ

लूटेरी दुल्हन : रिटायर अफसर को बुढ़ापे में शादी पड़ी महंगी…. बीबी 40 लाख रुपये और कार लेकर हो गयी फरार…. मेट्रोमॉनियल साइट से की थी फूड विभाग से रिटायर अफसर ने शादी… शादी के बाद ऐसे बनाती रही बेवकूफ
X
By NPG News

बिलासपुर 16 फरवरी 2020। रिटायर अफसर को बुढ़ापे में शादी महंगी पड़ गयी। लूटेरी दुल्हन ने अफसर से 40 लाख रुपये तो ठगे ही कार भी लेकर फरार हो गयी। अब इस मामले आईजी से शिकायत के बाद पुलिस जांच कर रही है। फूड विभाग में अफसर रहे एमएल पस्टारिया 77 साल के हैं, और अपनी अकेली की जिंदगी से परेशान होकर कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक महिला से शादी रचायी थी। कुछ सालों पहले उनकी पत्नी की मौत हो गयी थी, जिसके बाद उन्होंने मैट्रोमानियल साइट पर अपना सीवी डाला था।

इसी सीवी के बाद एक महिला ने उनसे संपर्क किया और शादी के लिए हामी भरी। महिला ने खुद का नाम आशा बताया। दिसंबर 2016 में दोनों मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री विधवा एवं परित्याक्ता कन्यादान योजना के तहत दोनों ने शादी की और फिर दोनों बिलासपुर के बंधवापारा में आ गये। इस दौरान आशा देवी बीच-बीच में किसी ना किसी बहाने से मायके के नाम पर जाती रही। महिला ने इस दौरान घूमने के नाम पर एक कार भी लोन से खरीदवा लिया।

महिला के साथ आशीष व राहुल नाम के युवक भी आते थे, जिसे महिला अपना रिश्तेदार बताया करती थी। महिला ने रिटायर अफसर को झांसा दिया कि उसके नाम पर काफी जमीन है, जो बंधक पड़े हुए हैं। वो अपने रिश्तेदार को जमीन बेचना चाहती है, जिसका सौदा भी वो करोड़ों में कर चुकी है। महिला ने कहा कि बेचने के लिए पहले उसे अपनी जमीन छुडानी पड़ेगी। इस बहाने से एमएल पस्टरिया वो पैसे लेते रही। करीब 40 लाख रुपये वो अब तक ले चुकी थी। रिटायर फौजी ने महिला की बात पर विश्वास पर जेवर बेचकर और उधार लेकर पैसे दिये । करीब चार महीने पहले वो जमीन का सौदा कराने के नाम पर गयी और फिर नहीं लौटी। महिला जाते-जाते कार भी ले गयी।

जानकारी के मुताबिक महिला बेहद शातिर है और अब तक 8 से 10 लोगों को इसी तरह से बेवकूफ बनाकर करोड़ों लूट चुकी है।

Next Story