Begin typing your search above and press return to search.

लॉकडाउन: क्या फिर लगेगा लॉकडाउन? यहां 27 से 28 फरवरी तक जनता कर्फ्यू, एक दिन में कोरोना के 16,577 नए मामले

लॉकडाउन: क्या फिर लगेगा लॉकडाउन? यहां 27 से 28 फरवरी तक जनता कर्फ्यू, एक दिन में कोरोना के 16,577 नए मामले
X
By NPG News

नईदिल्ली 26 फरवरी 2021. भारत में कोरोना के संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इसी बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि कही फिर लॉकडाउन तो नहीं लगा दिया जाएगा ? इधर एक दिन में कोरोना के 16,577 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,10,63,491 हो गए, जिनमें से 1,07,50,680 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 120 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,56,825 हो गई है.

देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,55,986 हो गई, जो कुल मामलों का 1.41 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,50,680 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

नहीं लगेगा लॉकडाउन : इधर मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों कहा कि कोरोना के मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार पूरे प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में रह रहे लोग यहीं पर रहें, वो किसी अन्य राज्य में न जाएं.

महाराष्‍ट्र का हाल : महाराष्ट्र के वाशिम जिले में 190 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे हड़कंप मच गया है. इनमे से ज्यादातर छात्र यवतमाल और अमरावती के हैं. आपको बता दें कि 2 मार्च को अंगारक संकष्ट चतुर्थी का पावन पर्व है. ऐसे में गणपति बप्पा के दर्शनों के लिए भक्तों का हुजूम सिद्धिविनायक मंदिर पर जमा होता है. लेकिन कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजर सिद्धिविनायक मंदिर न्यास में कुछ नियम बनाने का काम किया है जिनका पालन भक्तों के लिए अनिवार्य है. इधर महाराष्ट्र के लातूर में 27 से 28 फरवरी तक जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा.

Next Story