लॉकडाउन: अब सिर्फ रविवार को ही लॉकडाउन… सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 से रात 10 बजे तक सारी पाबंदियां समाप्त

लखनऊ 11 अगस्त 2021. उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन को अब सीमित कर दिया गया है. अब सिर्फ रविवार को ही बाज़ार बंद रहेगा. शनिवार को बाज़ार खुलेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है. यह फैसला 14 अगस्त से लागू होगा लेकिन रविवार का लॉकडाउन जारी रहेगा.
गौरतलब है कि यूपी में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या महज 545 रह गई है. राज्य में कोरोना के अब तक 17,08812 केस सामने आए थे जिसमें से 16,85492 रिकवर हो चुके हैं. राज्य में अब कोरोना संक्रमण की वजह से 22775 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. गौरतलब है कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य में कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है. अब 16 अगस्त से इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे. हालांकि स्कूलों में छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति की ही इजाजत होगी.यूपी सरकार के एक बयान में बताया गया है कि इसके अलावा उच्च शिक्षण संस्थानों में 1 सितंबर से कक्षाएं शुरू करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया कि प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो। पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहे।मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को टीम-9 के साथ प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। आज जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है।