Begin typing your search above and press return to search.

लॉकडाउन : यहां 24 जुलाई से 29 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन….किराना दुकानें भी रहेगी बंद, दिन में सिर्फ 4 घंटे खुलेगी फल-सब्जी की दुकानें… कलेक्टर ने NPG से कहा

लॉकडाउन : यहां 24 जुलाई से 29 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन….किराना दुकानें भी रहेगी बंद, दिन में सिर्फ 4 घंटे खुलेगी फल-सब्जी की दुकानें… कलेक्टर ने NPG से कहा
X
By NPG News

राजनांदगांव 20 जुलाई 2020। प्रदेश के अधिकांश जिलों के शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू होगा। अलग-अलग जिलों से कलेक्टरों ने इस बाबत आदेश जारी करना शुरू कर दिया है। रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, कांकेर सहित अधिकांश जिलों ने अपने नगरीय क्षेत्रों के लिए लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है। राजधानी रायपुर की तर्ज पर राजनांदगांव में भी बेहद ही सख्ती के साथ लॉकडाउन लगाया जायेगा।

कलेक्टर टीपी वर्मा ने अब से कुछ देर पहले प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली है, जिसके बाद लॉकडाउन को लेकर निर्देश जारी कर दिया है। टीपी वर्मा ने एनपीजी को बताया है कि 24 जुलाई से 29 जुलाई तक राजनांदगांव में लॉकडाउन जारी रहेगा। उन्होंने साफ कहा कि जिले में लॉकडाउन बेहद सख्ती के साथ लागू किया जायेगा। 23 जुलाई की रात से लॉकडाउन की शुरुआत होगी, जो 30 जुलाई की सुबह 6 बजे तक चलेगी।

राजनांदगांव में लॉकडाउन को लेकर जारी हुए निर्देश में किराना दुकानों को भी खोलने की इजाजत नहीं होगी। वहीं फल, सब्जी और दूध की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 तक ही संचालित होगी। मार्निंग वाक के लिए पार्कों में जाने वाले लोगों पर पाबंदी रहेगी, वहीं धार्मिक स्थल, शराब दुकान भी बंद रहेगी। वहीं दवाई और पेट्रोल पंप को 24 घंटे खुलने की अनुमति होगी।

Next Story