Begin typing your search above and press return to search.

राजधानी में लॉकडाउन.. पचास से अधिक गाड़ियों में पुलिस उतरी सड़कों पर.. कप्तान अजय यादव बोले – “ लॉकडाउन का अनुशासन है.. नागरिक सहयोग करें.. लॉकडाउन में लापरवाही पर पुलिस सख़्ती बरतेगी”

राजधानी में लॉकडाउन.. पचास से अधिक गाड़ियों में पुलिस उतरी सड़कों पर.. कप्तान अजय यादव बोले – “ लॉकडाउन का अनुशासन है.. नागरिक सहयोग करें.. लॉकडाउन में लापरवाही पर पुलिस सख़्ती बरतेगी”
X
By NPG News

रायपुर,9 अप्रैल 2021। लॉकडाउन के पहले घंटे ही पचास से अधिक गाड़ियों में राजधानी पुलिस शहर की सड़कों पर उतर गई। कप्तान अजय यादव के नेतृत्व में राजधानी पुलिस ने फ़्लैग मार्च भी किया।
राजधानी पुलिस के इस फ़्लैग मार्च में राजधानी के हर प्रमुख चौक से गुजरते हुए चेक प्वाइंट और जगह जगह तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति को भी कप्तान अजय यादव ने चेक किया।
क़रीब दो घंटे तक हर थाना क्षेत्र में फ़्लैग मार्च जारी रहा।कप्तान अजय यादव ने कहा
“लॉकडाउन का अनुशासन है कि नागरिक घरों पर रहें.. अनिवार्य और अपरिहार्य मसले पर ही निकलें.. तफ़रीह करेंगे तो पुलिस सख़्ती से पेश आएगी.. फ़्लैग मार्च आगे भी होगा”

Next Story