Begin typing your search above and press return to search.

लॉकडाउन ब्रेकिंग : जहां कोरोना के मरीज होंगे ज्यादा, वहीं सिर्फ बढ़ेगा 6 अगस्त तक लॉकडाउन…..रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में बढ़ेगा लॉकडाउन…. कलेक्टर जिला स्तरीय समीक्षा के बाद लेंगे लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय….

लॉकडाउन ब्रेकिंग : जहां कोरोना के मरीज होंगे ज्यादा, वहीं सिर्फ बढ़ेगा 6 अगस्त तक लॉकडाउन…..रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में बढ़ेगा लॉकडाउन…. कलेक्टर जिला स्तरीय समीक्षा के बाद लेंगे लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय….
X
By NPG News

रायपुर 27 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में लाॅकडाउन की अवधि को अब 6 अगस्त तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर गहन विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मंत्रिपरिषद के सदस्यगण उपस्थित थे।

बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में जहां कारोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है उसकी रोकथाम के म्ददेनजर राज्य शासन ने लाॅकडाउन की अवधि को 28 जुलाई से बढ़ाकर 6 अगस्त तक करने का निर्णय लिया गया है। जिन इलाकों में संक्रमण की स्थिति अधिक है वहां लाॅकडाउन के कायदे कानून का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ।

उच्च स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार हेतु स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के साथ ही अस्पतालों में कोविड -19 के इलाज के लिए बेड की संख्या बढ़ाने, लैब तकनीशियन, एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पूर्ति जिला खनिज निधि न्यास मद से करने के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिए गए हैं।

Next Story