Begin typing your search above and press return to search.

लॉकडाउन ब्रेकिंग : इस जिले में हर सप्ताह दो दिन रहेगा पूर्ण लॉकडाउन… सुबह 7 बजे से खुलेगी दुकानें…. दूध की दुकानें दिन में दो वक्त के लिए खुलेगी … आदेश हुआ जारी

लॉकडाउन ब्रेकिंग : इस जिले में हर सप्ताह दो दिन रहेगा पूर्ण लॉकडाउन… सुबह 7 बजे से खुलेगी दुकानें…. दूध की दुकानें दिन में दो वक्त के लिए खुलेगी … आदेश हुआ जारी
X
By NPG News

बिलासपुर 22 अप्रैल 2020। लॉकडाउन में छूट के आदेश के बाद अब जिला प्रशासन की तरफ से विस्तृत गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया है। गाइडलान में दुकानों की जरूरतों के हिसाब से उनके खुलने और बंद करने का वक्त निर्धारित किया गया है। राजधानी रायपुर में तो दुकानों के खुलने और बंद रखने के निर्देश के साथ हर रविवार और बुधवार को पूर्ण लॉकडाउन का निर्देश दिया है। इस आदेश के तहत जिलों में सिर्फ रविवार और बुधवार को दूध, दवाई और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। वहीं ढाबे और होड डिलीवरी वाले रेस्टोरेंट को ही खोलने की आजादी दी जायेगी।

कलेक्टर ने आदेश दिया है कि निर्धारित वक्त तक ही दुकानें खोली रखी जा सकेंगी। आदेश के मुताबिक सभी मंडियां, दुकान, फल, सब्जी, अनाज, चिकन, मटन व मछली, कृषि मशीनरी की दुकान, खाद उर्वरक, कीटनाशक, पशु चारा की दुकान सुबह 7 बजे से 1 बजे तक खुली रहेगी।

डेलीनिड्स, किराना, आटा चक्की, मोबाइल रिचार्ज, चश्मा दुकान, वाटर केन, पनीर व दूध से बनी मिठाई की दुकान भी सुबह 7 बजे से 1 बजे तक खुली रहेगी।

मिल्क पार्लर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम में 5 बजे से 7 तक ही खुली रहेगी।

आटो मोबाइल, टायर, पंचर की दुकान, इलेक्ट्रिकल, हार्ड वेयर, स्टेशनरी, सेनरी, बिजली पंखा, सीमेंट, सरिया की दुकान सप्ताह में दो ही दिन खुलेगी। इन्हें सुबह 7 बजे से 1 बजे तक खोलने की इजाजत होगी।

Next Story