छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन बिग ब्रेकिंग : CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान : प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा जारी… 9 दिन के लिए राज्य सरकार ने जनता कर्फ्यू को रखा बरकरार….इमरजेंसी सेवाएं रहेगी जारी, राशन, दवाई सहित जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेगी
रायपुर,22 मार्च 2020। कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। जनता कर्फ्यू अब प्रदेश में 31 मार्च तक के लिए लगा दिया गया है। प्रदेश की जनता के नाम संदेश में रात 8 बजे उन्होंने ऐलान किया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस दौरान जनता के रोजमर्रा के समान मिलते रहेंगे। इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेगी। मुख्यमंत्री निगम क्षेत्रों के लिए 31 मार्च तक के लिए कर्फ्यू को बढ़ाया है। ये लॉकडॉउन आगामी 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा।
सभी मंडियाँ फल सब्ज़ी अनाज के दुकान ठेले,मेडिकल संस्थाएँ और मेडिकल दुकान,ट्रांसपोर्ट नगर और कैरियर सेवाएं, पेट्रोल पंप, गैस ऐजेंसी, बैंकिंग सेवाएँ, मीडिया संस्थान, पेयजल सुविधाएँ,फ़ायर ब्रिगेड,टेलीफोन इंटरनेट सुविधाएँ,पक्की संरचना और वैध लायसेंस प्राप्त होटल और रेस्टोरेंट,मोबाईल रिचार्ज और सर्विसेज़,डेली निड्स, किराना दुकानों,मिल्क पार्लर,बेकरी दुकानें और विद्युत व्यवस्थापक दुकाने चालू रहेंगी।
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क की ओर से स्टे होम स्टे सेफ़ के हैशटेग के साथ ट्विट कर के कहा गया है –
“इसी तरह मजबूत आत्मबल का परिचय देते रहें।
इस नजारे को एक नजर फिर से देखें, खतरा टलने तक हमको ऐसे ही सामाजिक दूरी का पालन करना है।घर पर रहें सावधान रहें”