LIVE VIDEO: CM के वर्चुअल प्रोग्राम में विस अध्यक्ष का जब AUDIO हो गया गोल, फिर भूपेश ने मोबाइल का स्पीकर ऑन कर महंत का ऐसे कंप्लीट कराया संबोधन
रायपुर 13 जून 2021। वर्चुअल प्रोग्राम में भी ना कभी-कभी दिलचस्प नजारा दिख जाता है। कभी माइक ऑन रह जाने पर सीक्रेट बाहर आ जाता है…तो कभी आवाज और कभी वीडियो गायब हो जाता है। …ऐसा ही कुछ नजारा आज मुख्यमंत्री के वर्चुअल शिलान्य़ास-लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान भी दिख गया…जब प्रोग्राम में अचानक से विधानसभा अध्यक्ष के वीडियो का आउट गोइंग और इनकमिंग आडियो गायब हो गया। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कमान संभाली और विधानसभा अध्यक्ष का संबोधन लाइव कराया।
दरअसल हुआ यूं कि आज रायपुर और पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले को मुख्यमंत्री विकास कार्यों की सौगात दे रहे थे। कार्यक्रम में सभी कैबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री निवास से जुड़े थे, जबकि रायपुर, बिलासपुर और कोरबा सांसद के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत अपने बंगले से वर्चुअल जुड़े थे। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के संबोधन के बाद चरणदास महंत को संबोधित करना था…तभी अचानक से अध्यक्ष का ऑडियो ही गायब हो गया। वीडियो में वो दिख जरूर रहे थे, लेकिन ना वो आवाज सुन पा रहे थे और ना ही उनकी आवाज आ पा रही थी। एंकर ने अध्यक्ष को संबोधन के लिए आमंत्रित किया…लेकिन महंत सुन ही नहीं पाये। कोई रिएक्शन नहीं मिलते देख मुख्यमंत्री ने कहा…
“चरण भैया, आवाज आ रही है…चरण भैया …”
एंकर ने कुछ सेकंड चुप रहने के बाद फिर कहा..
माननीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, संबोधित करने का कष्ट करेंगे सर ..
विधानसभा अध्यक्ष तक जब आवाज नहीं पहुंची, तो मुख्यमंत्री ने भी एक-दो बार कहा…
आवाज आ रही है चरण भैया
आवाज नहीं सुनते देख अबकी बार गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुकारा…
अध्यक्ष जी बोलिये…
लेकिन इस बार भी आवाज नहीं अध्यक्ष चरणदास महंत तक नहीं पहुंची..
काफी देर तक ऐसा ही हाल रहा…इस दौरान कनेक्टविटी को लेकर चुटकियां भी लेते रहे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा भी…
“वो बोल रहे हैं लेकिन उनकी आवाज नहीं आ रही है”
जब विधानसभा अध्यक्ष को कनेक्ट करने की तमाम कोशिश विफल रही, तो एंकर ने मुख्यमंत्री को संबोधित करने के लिए आमंत्रित कर दिया। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने पास बैठे शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को कॉल मिलाया…तभी खुद मुख्यमंत्री ने उनसे मोबाइल मांग लिया और विधानसभा अध्यक्ष से बात की… मुख्यमंत्री ने फोन पर कहा…
“भैया प्रणाम, आपको बोलने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं आप बोल नहीं रहे हैं. ऐसा करता हूं, ठीक करवाता हूं, तब तक मैं बोल लेता हूं, आपका ठीक होते ही आप जुड़ जाइयेगा””
इसी दौरान मुख्यमंत्री को प्रेमसाय सिंह ने बताया कि स्पीकर आन कर फोन से संबोधन हो जायेगा, तो मुख्यमंत्री ने तुरंत ही अध्यक्ष को कहा,
“मोबाइल के स्पीकर आन करत हो, एकरा से सुना जाही…मोबाइल से बोल भैया तें एहीच्च मा बोल”..
मुख्यमंत्री की बातों को अध्यक्ष नहीं समझ पाये तो फिर से मुख्यमंत्री ने कहा …
आप मोबाइल से ही संबोधित करिये
और फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पास रखे अपने माइक के पास मोबाइल का स्पीकर लगा दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने अपना पूरा संबोधन उसी तरह माइक पर दिया और मुख्यमंत्री भूपेश मोबाइल के स्पीकर को माइक के पास लगाकर उनका संबोधन लाइव कराते रहे।