Begin typing your search above and press return to search.

LIVE छापा अपडेट : CM भूपेश का छापे पर बड़ा बयान – “ये राजनीतिक बदले की कार्रवाई, राज्य को अस्थिर करने की कोशिश”…. राज्यपाल से 15 मिनट हुई चर्चा, चौबे बोले- अन्य विकल्प भी हमारे खुले हैं….राज्यपाल ने आश्वस्त किया है – “राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से करेंगी बात”….आईटी छापे पर गरमायी सियासत

LIVE छापा अपडेट : CM भूपेश का छापे पर बड़ा बयान – “ये राजनीतिक बदले की कार्रवाई, राज्य को अस्थिर करने की कोशिश”…. राज्यपाल से 15 मिनट हुई चर्चा, चौबे बोले- अन्य विकल्प भी हमारे खुले हैं….राज्यपाल ने आश्वस्त किया है – “राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से करेंगी बात”….आईटी छापे पर गरमायी सियासत
X
By NPG News

रायपुर 28 फरवरी 2020। प्रदेश में चल रहे IT छापों के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघले का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ये राजनीतिक बदले की कार्रवाई है, राज्य को अस्थिर करने की कोशिश है। इससे पहले आज भूपेश ने कैबिनेट मंत्रियों व पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ राज्यपाल अनुसूईया उईके से मुलाकात की।

छापा LIVE अपडेट : मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री पहुंचे राजभवन…. आईटी छापे के मद्देनजर राज्यपाल से की जा रही है शिकायत….राज्य सरकार को विश्वास में नहीं लेने और सूचना नहीं दिये जाने का आरोप

करीब 12 से 15 मिनट की हुई इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्रियों को आश्वस्त किया कि इस संदर्भ में वो तुरंत ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करायेंगी।]

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात के बाद लौटकर मीडिया से बातचीत में कहा कि

“प्रदेश में 36 घंटे से भी ज्यादा वक्त से कार्रवाई चल रही है, राज्य में किसी तरह की सूचना नहीं दी गयी है, पुलिस को किसी तरह की सूचना नहीं दी गयी है, हम तीन चौथाई बहुमत से जीतकर आये हैं, अन्य चुनावों में भी हमें लगातार जीत मिली है, मुझे लगता है कि इसीलिये इस तरह की कार्रवाई की गयी है, हमने कार्रवाई के लिए कभी नहीं रोका है, पहले भी कितनी कार्रवाईयां हुई है, लेकिन एसपी को सूचना दे दी जाती थी, उनसे पुलिस फोर्स मांग ली जाती थी, लेकिन इस बार जैसी कार्रवाई हुई है, बाहर से पुलिस फोर्स मंगाकर जिस तरह से कार्रवाई की जा रही है, किसी को कोई सूचना नहीं दी जा रही है, ये प्रदेश की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है”

मुलाकात कर लौटे संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि …

“हमने राज्यपाल से मुलाकात की है, उन्हें पूरी जानकारी दी है कि किस तरह से प्रदेश में कार्रवाई चल रही है, मुख्यमंत्री सचिवालय की महिला डिप्टी सिकरेट्री के घर में ताला लगा होने के बावजूद कार्रवाई की गयी, मुझे लगता है कि हम प्रदेश में तीन चौथाई बहुमत के साथ जीतकर आये हैं, प्रदेश के अन्य चुनावों में लगातार हमें जीत मिल रही है, इसी की वजह से प्रदेश को अस्थिर करने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है, राज्यपाल ने हमारी बातों को सुना है और कहा है कि वो तुरंत ही इस मामले में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को जानकारी देंगी…आज पहली शुरुआत है, हमने राज्यपाल से शिकायत की है उसके बाद अन्य जो जरूरी विकल्प होगा उसे भी आजमाया जायेगा”

Next Story