Begin typing your search above and press return to search.

LIVE: 24 घंटे में कोरोना से 20 लोगों की मौत; देश में 591 नए मामले, मरीजों की कुल संख्या 6000 के करीब… अब तक 169 ने गंवाई जान

LIVE: 24 घंटे में कोरोना से 20 लोगों की मौत; देश में 591 नए मामले, मरीजों की कुल संख्या 6000 के करीब… अब तक 169 ने गंवाई जान
X
By NPG News

नईदिल्ली 9 अप्रैल 2020। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को संवाददात सम्मेलन करते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 591 मामले सामने आए है। कोरोना से अबतक 478 लोगों को निजात दिलाई जा चुकी है, जबकि 5281 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार (9 अप्रैल) शाम को यह जानकारी दी।देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इस महामारी से देश में अब तक 169 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, देश में कोरोना के 5865 केस हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 20 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1297 लोगों में कोरोना संक्रमण है. दिल्ली में कोरोना से 669 लोग संक्रमित हैं.

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई. यहां पर 70 साल की एक महिला ने दम तोड़ दिया. धारावी में कोरोना वायरस के कुल 14 मामले हैं.

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “PPE, मास्क और वेंटिलेटर की सप्लाई अब शुरू हो गई है। भारत में 20 घरेलू निर्माताओं को PPE के लिए विकसित किया गया है, 1.7 करोड़ PPE के लिए ऑर्डर दिए गए हैं और सप्लाई भी आना शुरू हो गया है। 49,000 वेंटिलेटर का ऑर्डर भी दिया जा चुका है।”

इसके साथ ही आईसीएमआर ने बताया, “अब तक 1,30,000 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है। इनमें से 5,734 नमूनों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। पिछले 1-1.5 महीनों में पॉजिटिव रेट दर 3-5% के बीच है। इसमें पर्याप्त बढ़ोतरी नहीं हुई है। 8 अप्रैल को हमने 13,143 नमूनों का टेस्ट किया था।”

बता दें कि बुधवार को कोरोना वायरस के 773 नए मामले सामने आए थे और 32 लोगों की मौत हुई थी। इस प्रकार आज देश में संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या भी घटी है।

Next Story