Begin typing your search above and press return to search.

नहीं खुलेगी शराब दुकान: कलेक्टर ने शराब दुकान खोलने का लिया था निर्णय, 24 घंटे के अंदर अब लिया यूटर्न… आदेश जारी

नहीं खुलेगी शराब दुकान: कलेक्टर ने शराब दुकान खोलने का लिया था निर्णय, 24 घंटे के अंदर अब लिया यूटर्न… आदेश जारी
X
By NPG News

धमतरी 15 मई 2021। धमतरी में लाॅकडाउन आगे नहीं बढ़ाने के साथ शराब दुकान खुलने की खुशी मना रहे शराब प्रेमियों के लिये बुरी खबर है। कलेक्टर ने 24 घंटे के अन्दर शराब दुकान खोलने के अपने ही फैसले को अब वापस ले लिया है। इसका मतलब अब जिले में शराब दुकाने फिर से बंद रहेगी। आज जारी हुये आदेश में कलेक्टर द्वारा शराब दुकान खोलने के निर्णय को वापस ले लिया है। हालांकि इस दौरान जिले में ऑनलाइन शराब की बिक्री चालू रहेगी। CG ब्रेकिंग: शराब दुकान भी खुलेंगी, इन शर्तों के साथ लॉकडाउन भी हटाया गया… व्यापारियों संघ बैठक में कलेक्टर ने लिया निर्णय…..बता दें शुक्रवार को व्यापारियों और कलेक्टर के बीच हुई बैठक के बाद कलेक्टर जेपी मौर्या ने जिले मे लाॅकडाउन नहीं बढ़ाने का फैसला लिया था। साथ ही जिले की सभी शराब दुकानों को बाकी दुकानों के साथ ही खोलने का निणर्य भी लिया था, जिसकी जानकारी खुद कलेक्टर जेपी मौर्या ने पत्रकारों को दी थी। चूंकि आज जारी हुये आदेश में शराब दुकान को पूरी तरह से लाॅकडाउन अवधी में बंद रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही बार, मैरिज हाॅल, माॅल्स, धर्मशाला, क्लब, स्वीमिंग पूल, मार्केट, कोचिंग क्लास, पार्क, स्कूल, काॅलेज, पान की दुकान, सिनेमा हाॅल, नाई की दुकान, जिम और राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। CG ब्रेकिंग: शराब दुकान भी खुलेंगी, इन शर्तों के साथ लॉकडाउन भी हटाया गया… व्यापारियों संघ बैठक में कलेक्टर ने लिया निर्णय…..
इसी के साथ जो दुकाने प्रतिदिन खुलेंगी वो श्रेणी अ, ब और स में वर्गीकृत है। जो दुकाने श्रेणी अ, ब, एवं स के अन्तर्गत नहीं आते है। उन्हें छोड़कर समस्त दुकान, व्यावसायिक प्रतिश्ठानों पर दायें एवं बायें का नियम लागू हागा। जिसका निर्धारण नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों द्वारा किया जाएगा।

Next Story