तेंदुआ पकड़ाया: कुछ दिन पहले तेंदुए के हमले से 8 वर्ष के बच्चे की गयी थी जान… उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ा गया…देखें वीडियो

धमतरी 22 मई 2021. क्षेत्र में दहशत मचा रहे तेंदुआ को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया. तेंदुएं के पकड़े जाने की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है.
बता दें ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम मुकुंदपुर सड़क पारा के पास 15 मई को तेंदुए ने एक 8 वार्षिक बालक पर हमला कर दिया था. हमले में बालक की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही वन विभाग द्वारा घटना स्थल के आसपास पिंजरा लगा कर तेंदुए की तलाश की जा रही थी. शनिवार को तेंदुआ फंस गया. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के रिसगांव रेंज से दूर जंगल में लेजाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है.
इस दौरान मौके पर डीएफओ सतोविशा समाजदार, आईएफएस आलोक बाजपाई, रेंजर जीएस परमार, वनरक्षक गोपाल वर्मा सहित वन विभाग की टीम मौजूद थी.
डीएफओ सतोविशा समाजदार ने बताया कि, 2 दिन से गांव के आसपास तेंदुआ भ्रमण कर रहा था इसके बाद सीसीएफ से अनुमति मांगी गई थी. अनुमति मिलने के बाद घोटूपारा मुकुंदपुर में पिंजरा लगाया गया था जिसके अंदर बकरा रखा गया था. आखिरकार तेंदुआ पिंजरे में फंस गया. तेंदुए को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.