Begin typing your search above and press return to search.

इन मजदूरों से सीखिये फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना…..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी की है इनकी तस्वीरें ट्वीट… लिखा है….

इन मजदूरों से सीखिये फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना…..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी की है इनकी तस्वीरें ट्वीट… लिखा है….
X
By NPG News

रायपुर 24 अप्रैल 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो शानदार तस्वीरें ट्वीट की है। सोशल डिस्टेंसिंग को दर्शाती इन तस्वीरों में उन मजदूरों को काम करते हुए दिखाया गया है, जो फिजिकल डिस्टेंसिंग को दिखाते हुए मनरेगा का काम कर रहे हैं। एक ही जगह पर काम करते हुए भी सभी मजदूर छह फीट की दूरी बनाये हुए हैं। मुख्यमंत्री ने जिस तस्वीर को ट्वीट किया है, वो नारायणपुर की है।

आपको बता दें कि प्रदेश में लॉकडाउन में कुछ शर्तों के साथ छूट दी गयी है। मनरेगा के कामों को भी इजाजत दी गयी है, लेकिन उसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ हेल्थ गाइडलाइन का भी पालन करना जरूरी है। जैसे मास्क लगाना, छह फीट की दूरी पर खड़ा होना।

छत्तीसगढ़ में कई जिलों में मनरेगा का काम हो रहा है। माना जा रहा है कि मनरेगा के काम से निचले तबके के लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

Next Story