दिवंगत अहमद पटेल हुए सुपुर्द-ए-खाक…. अंतिम संस्कार में शिरकत कर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश ने किया ट्वीट- अलविदा अहमद भाई …. नम आंखों से कांग्रेस के चाणक्य को दी गयी अंतिम विदाई

रायपुर 26 नवंबर 2020। कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल आज सुपूर्द-ए-खाक हो गये। कोरोना की वजह से अहमद पटेल का कल सुबह निधन हो गया था, जिसके बाद उनके पार्थिव देह को उनके गृह क्षेत्र गुजरात के भरूच लाया गया था। आज दोपहर बाद उनके गृहग्राम पिरमान में सुपूर्द-ए-खाक कर दिये गये। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस दौरान भरूच पहुंचकर कांग्रेस इस शीर्ष नेता को अपनी श्रद्धांजलि दी।
गुजरात से लौटकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर लिखा है- “अलविदा अहमद भाई”
अलविदा #अहमद_भाई pic.twitter.com/ki9PV6potE
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 26, 2020
गांधी परिवार के बेहद विश्वस्त अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देने केलिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई दिग्गज भी मौजूद थे।कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले सीनियर नेता अहमद पटेल को उनके माता-पिता की कब्र के बराबर में दफनाया गया है। अहमद पटेल गांधी परिवार (Gandhi Family) के सबसे करीब और गांधियों के बाद नंबर 2 माने जाते थे. बेहद ताकतवर असर वाले अहमद पटेल लो-प्रोफाइल रखते थे, साइलेंट और हर किसी के लिए सीक्रेटिव थे. राजनीति से दूर उन्हें बड़ी सादगी से पारिवारिक जीवन बिताना पसंद था.