Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: लेडी IPS को महिला विधायक ने दी धमकी-“…..नहीं तो तुमको औकात दिखा दूंगी”…..मुआवजा के लिए प्रदर्शन कर रही थी विधायक …. समझाने पहुंची थी पुलिस टीम के साथ महिला IPS

VIDEO: लेडी IPS को महिला विधायक ने दी धमकी-“…..नहीं तो तुमको औकात दिखा दूंगी”…..मुआवजा के लिए प्रदर्शन कर रही थी विधायक …. समझाने पहुंची थी पुलिस टीम के साथ महिला IPS
X
By NPG News

बलौदाबाजार 13 फरवरी 2020। IPS अफसर को विधायक का धमकी देते वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो बुधवार की देर शाम का बताया जा रहा है, जिसमें बलौदाबाजार में पदस्थ ट्रेनी IPS अंकिता शर्मा को कसडोल की विधायक शकुंतला साहू- “औकात दिखा देने की” धमकी देती नजर आ रही है। दरअसल ये पूरा मामला सीमेंट फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद विधायक के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन का है।

दरअसल सीमेंट फैक्ट्री में बुधवार को एक हादसा हुआ था, इस हादसे में एक मजदूर की जान चली गयी थी। मजदूर को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू और उनके कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गये और धरने पर बैठ गये। इधर प्रदर्शन की सूचना पर ट्रेनी IPS अंकिता शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंची। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद परिजनों की प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन की मौजूदगी में मुआवजा के लिए सहमति बन गयी।

जानकारी के मुताबिक परिजनों ने मुआवजे पर रजामंदी देते हुए अंतिम संस्कार को राजी हो गये और मौके पर चले गये। लेकिन विधायक का प्रदर्शन जारी रहा। धीरे-धीरे शाम हो गयी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन उग्र होता चला गया। इसी बीच कुछ कार्यकर्ता मौके पर बने लोहे के चैनल पर चढ़ गये, जिसके बाद मौजूद IPS अंकिता शर्मा कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर उतारने की कोशिश करने लगी। लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं हुए।

दूसरी तरफ पुलिस बल मौजूद थी, लिहाजा अंकिता शर्मा ने नसीहत की कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण करें, किसी को चोट नहीं पहुंचनी चाहिये। इस बात के बाद विधायक शकुंतला मौके पर पहुंची और आईपीएस से भिड़ गयी। पुलिस अफसरों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन विधायक के तेवर कम बिल्कुल भी नहीं पड़े। गुस्से में तमतमाई विधायक ने आईपीएस अंकिता को कहा-

“ठीक से रहो, वरना तुमको औकात दिखा दूंगी”

इस तरह के शब्दों का प्रयोग करने के लिए जब आईपीएस ने विधायक को मना किया, तो भी वो अपनी बातों और अपने कार्यकर्ताओं को सही ठहराते रही। विधायक को जवाब देते हुए आईपीएस अंकिता वीडियो में ये कहती नजर आयी…

“आपको कुछ गलत लगता है तो बोलिये, लेकिन आप इस तरह से किसी पुलिस वाले को नहीं बोल सकते, मैं यहां अपनी ड्यूटी करने आयी है….मैं आपको रिस्पेक्टफुली बात कर रही हूं और आप मुझे औकात दिखाने की बात कर रही है…”

इस विवाद के थोड़े देर के बाद मामला शांत हुआ और विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां से चली गयी।

Next Story