Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने किया बस्तर संभाग का दौरा……

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने किया बस्तर संभाग का दौरा……
X
By NPG News

रायपुर 9 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष व विधायक कुलदीप जुनेजा दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर 7 जनवरी को जगदलपुर पहुंचे। उन्होंने पहले दिन जगदलपुर एनएमडीसी हेतु प्रस्तावित टाउनशीप की 118 एकड़ भूमि का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष द्वारा भूमि एवं योजना के संबंध में जानकारी ली। जुनेजा अध्यक्ष द्वारा एनएमडीसी के स्अील प्लांट का भ्रमण भी किया गया व स्अील प्लांट के संचालन के संबंध में जानकारी अधिशासी अभियंता एनएमडीसी से प्राप्त की। बस्तर प्रवास के दूसरे दिन अध्यक्ष जुनेजा द्वारा पंडरीपानी जगदलपुर में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल की 52 एकड़ में निर्माणाधीन अटल विहार योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अटल विहार योजना पंडरीपानी में हितग्राहियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। साथ ही जुनेजा द्वारा पंडरीपानी अटल विहार योजना स्थल में वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद जिला दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान गीदम एवं मांझीपदर दंतेवाड़ा में सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए निर्मित एंव निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया गया एवं भवनों को शीघ्र हस्तांरण करने हेतु मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिये गये एवं चितालंका स्थित अटल विहार योजना का निरीक्षण किया गया। काॅलोनी में हिग्राहियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिए गये। कुलदीप जुनेजा ने मां दंतेश्वरी के दर्शन पश्चात जगदलपुर प्रस्थान किये। इस दौरान छग गृह निर्माण मण्डल के आयुक्त अययाज तंबोली, अपर आयुक्त एचके जोशी, अपायुक्त आर के राठौर, कार्यपालन अभियंता सीके ठाकुर कार्यपालन अभियंता विधुत एके मनहर मौजूद थे।

Next Story