Begin typing your search above and press return to search.

बिना वैक्सीन के भी यह नई दवा रोक सकती है कोविड-19 महामारी…. चीन की लैब ने किया दावा…बहुत कम वक्त में मरीज हो जायेंगे ठीक

बिना वैक्सीन के भी यह नई दवा रोक सकती है कोविड-19 महामारी…. चीन की लैब ने किया दावा…बहुत कम वक्त में मरीज हो जायेंगे ठीक
X
By NPG News

बीजिंग 19 मई 2020। पूरा विश्व कोरोनावायरस की भीषण चपेट में है. दुनियाभर में कोरोना से अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. विभिन्न देश कोरोनावायरस की वैक्सीन खोजने में लगे हैं. इस बीच, चीन की एक प्रयोगशाला ने एक दवा विकसित की है. लैब का मानना है कि इस दवा में कोरोना महामारी को रोकने की ताकत है. चीन की प्रतिष्ठित पेकिंग यूनिवर्सिटी में साइंटिस्टों द्वारा इस दवा का परीक्षण किया जा रहा है. अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि यह दवा न सिर्फ कोरोना संक्रमित लोगों के रिकवर होने में लगने वाले समय को कम करती है बल्कि अल्पकालिक अवधि के लिए वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा शक्ति भी देती है.

यूनिवर्सिटी के बीजिंग एडवांस्ड इनोवेशन सेंटर फॉर जियोनॉमिक्स के निदेशक सन्ने शी ने कहा कि इस दवा का जानवरों पर परीक्षण सफल रहा है। उन्होंने कहा, ‘जब हमने एक संक्रमित चूहे के अंदर न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबाडी (निष्क्रिय करने वाले एंटीबॉडी) इंजेक्ट किया तो पांच दिन बाद वायरल लोड 2500 कारक कम हो गए थे। इसका मतलब है कि संभावित दवा का चिकित्सकीय प्रभाव हुआ है।’

यह दवा वायरस को संक्रमित करने वाली कोशिकाओं को रोकने के लिए मानव प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा उत्पादित एंटीबॉडीज को बेअसर करने वाले एंटीबॉडी का उपयोग करती है, जिसे शी की टीम ने बीमारी से ठीक हो चुके 60 मरीजों के रक्त से अलग किया। साइंटिफिक जर्नल सेल में रविवार को प्रकाशित टीम के शोध पर एक अध्ययन बताता है कि एंटीबॉडी का उपयोग करने से बीमारी का संभावित ‘इलाज’ होता है और मरीजों के बीमारी से स्वस्थ होने का समय कम हो जाता है।

लैब का दावा है कि उनकी टीम एंटीबॉडी के लिए “दिन और रात” काम कर रही थी। हमारी विशेषज्ञता प्रतिरक्षा-विज्ञान या विषाणु विज्ञान के बजाय एकल-कोशिका जीनोमिक्स है। जब हमने महसूस किया कि एकल-कोशिका जीनोमिक दृष्टिकोण प्रभावी रूप से हम जिस रोमांचकारी एंटीबॉडी से रोमांचित थे, उसे पा सकते हैं।

Next Story