Begin typing your search above and press return to search.

कोलकाता ने 10 रन से हराया… राणा के तूफान में उड़ा हैदराबाद

कोलकाता ने 10 रन से हराया… राणा के तूफान में उड़ा हैदराबाद
X
By NPG News

नईदिल्ली 12 मार्च 2021. आईपीएल 2021 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइर्ड्स ने सनराजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया. केकेआर की ओर से राणा ने सबसे अधिक 80 रन बनाये. केकेआर के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर केवल 177 रन ही बना पायी. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बनाये थे.

हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वॉर्नर और साहा की ओपनिंग जोड़ी ने निराश किया. वॉर्नर 1 छक्के की मदद से 6 गेंद पर केवल 7 रन बनाये, तो साहा केवल 3 रन पर आउट हुए. हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे और बेयरस्टो ने शानदार अर्धशतक बनाये. लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाये. पांडे 44 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि बेयरस्टो ने 40 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 55 रन बनाये. इन दोनों के अलावा नबी ने 14, विजय शंकर ने 11 और समद ने 19 रन बनाये.

आईपीएल 2021 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइर्ड्स ने सनराजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया. केकेआर की ओर से राणा ने सबसे अधिक 80 रन बनाये. केकेआर के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर केवल 177 रन ही बना पायी.

मनीष पांडे ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. पांडे ने अब तक दो चौका और दो छक्का जमाया है. टीम का स्कोर 4 विकेट पर 18 वें ओवर में 150 रन बन चुका है. हैदराबाद को 16 वें ओवर की आखिरी गेंद पर नबी के रूप में चौथा झटका लगा. नबी को प्रसिद्ध कृष्ण ने अपना दूसरा शिकार बनाया. नबी ने 11 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौका भी लगाया. प्रसिद्ध ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिये.

हैदराबाद को 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर पेट कमिंस ने तीसरा झटका दिया. बेयरस्टो 40 गेंद में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर नितीश राणा के हाथों लपके गये. हैदराबाद के बेयरस्टो ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 46 रन के बाद अपना अर्धशतक वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का जड़कर पूरा किया. इस समय बेयरस्टो और मनीष पांडे ने मोर्चा संभाल रखा है. 12 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 100 रन पूरा हो गया है. पांडे और बेयरस्टो के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 90 रनों की साझेदारी बन चुकी है.

हैदराबाद को जल्दी-जल्दी दो झटका लगने के बाद जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे ने मोर्चा संभाल लिया है. 8 ओवर में हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 60 रन हो गया है. बेयरस्टो 35 और पांडे 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. उसे जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाने पड़े. प्रसिद्ध कृष्ण ने अपने पहले ओवर में वॉर्नर को 3 रन पर पवेलियन भेज दिया. उसके बाद शाकिब अल हसन ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर साहा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. साहा ने 7 रन बनाये.

हैदराबाद की ओर से मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट चटकाये. नबी ने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिये, वहीं राशिद खान ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिये. भुवनेश्वर कुमार और नटराजन ने एक-एक विकेट चटकाये. केकेआर की ओर से नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने तूफानी पारी खेली. राणा ने 56 गेंदों में 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 80 रन बनाये. वहीं राहुल ने 5 चौकों और दो छक्के की मदद से 29 गेंदों में 53 रन बनाये. दिनेश कार्तिक ने 9 गेंदों में 22 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें उन्होंने 1 छक्का और दो चौके जमाये.

Next Story