नईदिल्ली 16 अक्टूबर 2020. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab, KXIP) के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले विराट वॉर्म-अप सेशन के दौरान मजेदार डांस करते हुए दिखाई दिए, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए जोफ्रा आर्चर ने ऐसा कमेंट किया है, जिस पर लोग खूब मजे ले रहे हैं।
आर्चर ने विराट का डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब लड़की आप से कहे कि दरवाजा बंद कर लो।’ आर्चर का यह ट्वीट जबर्दस्त वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ ट्विटर यूजर्स ने तो आर्चर के इस ट्वीट पर विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी ट्रोल किया है। देखें जोफ्रा आर्चर का ट्वीट और साथ ही इस पर आए हुए कमेंट्स-
आरसीबी को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए, जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।