
नईदिल्ली 19 दिसंबर 2020. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लंबी छुट्टी पर जाने वाले हैं. पहले टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली छुट्टी पर चले जायेंगे. भारत को अपने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) दौरे में चार टेस्ट मैच खेलने हैं. लेकिन एक टेस्ट के बाद विराट भारत लौट जायेंगे. पहले टेस्ट के तीसरे दिन आज चमत्कारिक ढंग से ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया और पूरी टीम 36 रन के अब तक न्यूनतम स्कोरा पर पवेलियन लौट गयी. इसके बाद विराट की चहुंओर आलोचना होने लगी.
भारत का यह अब तक का सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले भारत ने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में 42 रन का सबसे छोटा स्कोर बनाया था. टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है, जिसने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ आकलैंड में 26 रन बनाये थे. अब भारत के इस छोटे स्कोर पर विराट को जमकर आलोचना हो रही है.
आलोचकों का कहना है कि विराट कोहली को घर लौटने की इतनी जल्दी है कि वह पांच दिन के टेस्ट मैच को तीन दिन में ही खत्म कर देना चाहते हैं. वह भी हारकर. विराट अभी से छुट्टी पर चले गये हैं. दूसरी पारी में विराट की सेना का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया. यहां तक कि कई बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गये. इस टेस्ट के बाद विराट अपनी पत्नी के साथ समय बिताने भारत आ जायेंगे.