Begin typing your search above and press return to search.

कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में सौरव गांगुली-क्रिस गेल को पछाड़ा…

कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में सौरव गांगुली-क्रिस गेल को पछाड़ा…
X
By NPG News

नईदिल्ली 23 फरवरी 2020। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को गहरे संकट में फंस गई है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में अपने चार विकेट 144 रन पर खो दिए हैं और वह न्यूजीलैंड की बढ़त से 39 रन पीछे है। टीम इंडिया की उम्मीदें अब नाबाद बल्लेबाजों उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी पर टिकी हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे और मात्र 19 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। विराट ने अपनी इस छोटी पारी में भी खास रिकॉर्ड बना दिया और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इन दोनों दिग्गजों से आगे निकल गए हैं। इस मैच को मिलाकर विराट कोहली के 85 टेस्ट मैचों में 7223 रन हो गए हैं वहीं सौरव गांगुली ने 113 मैचों में 7212 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 103 टेस्ट मैचों में 7214 रन बनाए हैं।

बता दें कि इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 165 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 216 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 348 रन बनाकर 183 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और स्टंप्स तक अपने चार विकेट गंवा दिए।

पृथ्वी शॉ 14, चेतेश्वर पुजारा 11, मयंक अग्रवाल 58 और कप्तान विराट कोहली 19 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 25 और हनुमा विहारी 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। इन दोनों बल्लेबाजों को चौथे दिन भारतीय पारी को संभालना होगा तभी भारत के पास कुछ उम्मीदें बन पाएंगी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 27 रन पर तीन विकेट लेकर भारतीय पारी को झकझोर दिया।

Next Story