Begin typing your search above and press return to search.

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग कर रचा इतिहास…

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग कर रचा इतिहास…
X
By NPG News

नईदिल्ली 20 मार्च 2021. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सबको चौंकाते हुए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की. अंतिम एकादश में बदलाव करते हुए कोहली ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को बाहर करते हुए टी नटराजन को शामिल किया. ओपनिंग करने आये विराट कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. कोहली को क्रिकेट में बहुत कम की ओपनिंग करते हुए देखा गया है. अगर कोहली के कैरियर पर नजर डालें तो पता चलेगा कि उन्होंने वनडे क्रिकेट में अब तक 6 बार ओपनिंग की है. जिसमें उन्होंने 161 रन बनाये हैं.

वहीं टेस्ट में कोहली ने एक बार भी ओपनिंग नहीं की है. जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने अब से पहले 7 बार ओपनिंग की है. जिसमें उन्होंने 146.67 के औसत से 198 रन बनाये हैं. टी20 में ओपनिंग करते हुए कोहली ने एक एक अर्धशतक भी लगाये हैं. ओपनिंग करते हुए कोहली का टी20 में 70 उच्चतम स्कोर है.

इससे पहले कोहली ने जून 2018 में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में ओपनिंग की थी. उससे पहले सितंबर 2012 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई में 70 रन की पारी खेली थी.

Next Story