Begin typing your search above and press return to search.

जानिए आज क्या है सोने का भाव…चांदी पहुंची 73000 के पार….

जानिए आज क्या है सोने का भाव…चांदी पहुंची 73000 के पार….
X
By NPG News

नई दिल्ली 6 अगस्त 2020 आज सोना अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 55700 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। वहीं चांदी 73000 रुपये प्रति किलो के ऊपर चली गई है। देशभर के सर्राफा बाजारों गुरुवार को गोल्ड 316 रुपये महंगा होकर 55764 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं 2081 रुपये प्रति किलो की ऊंची छलांग लगाती हुई चांदी 73281 रुपये पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 6 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

जिस तरह चांदी के दाम में तेज उछाल देखने को मिल रहा है, उससे ऐसा लग रहा है कि कुछ ही दिन में यह 19 साल पुरान रिकॉर्ड तोड़ देगी। चांदी का भाव एमसीएक्स पर 25 अप्रैल 2011 को रिकॉर्ड 73,600 रुपये प्रति किलो तक उछला था जबकि हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक उछला था। सोने का भाव 16 मार्च 2020 को 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था जिसके बाद सोने में करीब 40 फीसदी की तेजी आई है।

वहीं वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 2,015 रुपये बढ़कर 73,908 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 2,015 रुपये या 2.8 प्रतिशत बढ़कर 73,908 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इस रेट पर 14,765 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 2.99 प्रतिशत बढ़कर 27.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Next Story