Begin typing your search above and press return to search.

केएल राहुल ने रचा इतिहास लाॅड्‌र्स ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने

केएल राहुल ने रचा इतिहास लाॅड्‌र्स ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने
X
By NPG News

नईदिल्ली 13 अगस्त 2021I लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का रिकाॅर्ड अच्छा नहीं है, लेकिन टेस्ट मैच में केएल राहुल ने अच्छा रिकाॅर्ड बनाया है और लाॅड्‌र्स पर सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में नंबर चार पर आ गये हैं.लाॅड्‌र्स ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन भारत की तरफ से वीनू मांकड़ ने बनाया है. वीनू मांकड़ ने 1952 में इंग्‌लैंड के खिलाफ खेलते हुए 184 रन बनाये थे. उनके बाद दिलीप वेंगसरकर हैं जिन्होंने 1982 में 157 रन का स्कोर लाॅड्‌र्स के मैदान में बनाया था. नंबर तीन पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 1996 में 131 रन बनाये थे. अब केएल राहुल का नाम इस सूची में जुड़ गया है उन्होंने 2021 में लाॅड्‌र्स के ग्राउंड पर 129 रन बनाये हैं.
केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में छठा शतक जड़ा है. वे इग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 129 रन का स्कोर बनाकर आउट हुए. उन्होंने 250 गेंद खेलकर 129 रन बनाया है. अपनी इस पारी में राहुल ने 11 चौका और एक छक्का लगाया है. राहुल ने 51.60 की औसत से रन बनाया है. उन्हें सिबले ने राॅबिनसन की गेंद पर लपका. भारत और इंग्लैंड के बीच लाॅड्‌र्स क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अबतक भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिये थे. राहुल के अलावा कोई भी खिलाड़ी अभी टिक कर नहीं खेल सका है.

Next Story