Begin typing your search above and press return to search.

किसान न्याय योजना की शुरुआत : सोनिया गांधी व राहुल गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योजना का किया शुभारंभ… 19 लाख किसानों को होगा फायदा… 5700 करोड़ की कुल राशि वाले इस योजना की पहली किश्त पहुंची किसानों के खाते में

किसान न्याय योजना की शुरुआत : सोनिया गांधी व राहुल गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योजना का किया शुभारंभ… 19 लाख किसानों को होगा फायदा… 5700 करोड़ की कुल राशि वाले इस योजना की पहली किश्त पहुंची किसानों के खाते में
X
By NPG News

रायपुर 21 मई 2020। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की विशेष उपस्थिति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया। सोनिया गांधी और राहुल गांधी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शामिल हुए।

इस योजना का शुभारंभ कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत और अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे। श्रीमती सोनिया गाँधी और श्री राहुल गांधी ने किसानों के हित मे प्रारंभ की गई छत्तीसगढ़ सरकार इस अभिनव योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमण्डल के सहयोगियों की सराहना की।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारंभ की गई देश मे अपनी तरह की पहली योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान, मक्का और गन्ना (रबी) उत्पादक किसानों के खाते में लगभग 5700 करोड़ रूपए की राशि किसानों को खेती किसानी के लिए प्रोत्साहित करने, उन्हें उपज का सही दाम दिलाने के उद्देश्य से आदान सहायता के रूप में दी जा रही है। यह राशि चार किश्तों में किसानों को दी जाएगी। आज इसकी पहली किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि आज डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में ऑनलाइन अंतरित की गई।

इस कार्यक्रम में जिलों से सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, किसान और विभिन्न योजनाओं के हितग्राही भी वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े।

Next Story