हत्यारा भाई गिरफ्तार: बाइक चलाने को लेकर हुआ विवाद… फिर छोटे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर कर बड़े भाई की कर दी हत्या… तीन गिरफ्तार…

धमतरी 30 जुलाई 2021. गुरुवार को भखारा में हुए युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में मृतक के छोटे भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने अपने भाई की हत्या गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद के बाद दोस्तों संग मिलकर की थी.
दरअसल 29 जुलाई को थाना भखारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भेंडसर से करीब 80 मीटर अंदर एक लाश मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव की शिनाख्त टिकेंद्र उर्फ पप्पू निषाद भठेली के रूप में की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, मृतक टिकेंद्र कुछ दिनों पहले ही एक नई बाइक खरीदा था. साथ ही बाइक को चलाने को लेकर 15 दिनों पहले ही उसका अपने छोटा भाई से विवाद भी हुआ था. विवाद के दौरान मृतक ने छोटे भाई को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के नाबालिग भाई को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी भाई टूट गया और बताया कि, अपने दो दोस्त राकेश नेताम, प्रदीप साहू के साथ मिलकर भाई की ह्त्या की थी.
आरोपी ने आगे बताया कि बताया कि, 28 जुलाई को ये तीनों मिलकर टिकेश उर्फ पप्पू निषाद को शराब भट्टी ले गए थे. यहां पर सभी ने शराब पी और फिर घर वापस लौटते समय फ्रेंड्स ढाबा के आगे सुनसान जगह में ले जाकर गमछा से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने नाबालिग सहित तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.