ढाई साल के बच्चे का अपहरण… नाले में बहा या फिर हो गया अपहरण?….पुलिस कर रही तलाश, दुर्घटना की आशंका…

रायपुर 12 अगस्त 2021। राजधानी में एक बच्चे के अचानक गायब होने की सूचना ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी है। बुधवार से बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आशंका है कि, बच्चा किसी दुर्घटना का शिकार हो गया है। हालांकि देर रात इस घटना के बाद बच्चे के नाले में बह जाने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन घटों बाद बच्चे का कोई पता नहीं चला तो परिजना ने अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज करायी है। घटना टीकरापारा थाना क्षेत्र के चौरसिया काॅलोनी स्थित मोहल्ले की है।
जानकारी के मुताबिक घटना बीते बुधवार की हैै। चौरसिया कालौनी में रहने वाला ढाई साल का बच्चा मुश्तफा अली अपनेे घर के बाहर खेलते खेलते अचानक गायब हो गया। बच्चे के गायब होने की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई तो उन्होंने अपने बच्चे की तलाश की। इस बीच किसी ने कहा कि बच्चा घर के पास बने नाले में बह गया है। बच्चे के नाले में बहने की सूचना के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की खोज शुरू की गयी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अब परिजन बच्चे के अपहरण होने का संदेह जता रहे हैं और इस मामले में टीकरापारा थाने में शिकायत भी दर्ज कराये है। फिलहाल बच्चे के गायब हुये कई घंटे गुजर चुके हैं, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।