Begin typing your search above and press return to search.

सात ग्रामीणों का अपहरण ? सुकमा ईलाके में स्थानीय ग्रामीणों को माओवादियों ने बंधक बनाया या ग्रामीण खुद चले गए .. सूचना पर उलझी पुलिस

सात ग्रामीणों का अपहरण ? सुकमा ईलाके में स्थानीय ग्रामीणों को माओवादियों ने बंधक बनाया या ग्रामीण खुद चले गए .. सूचना पर उलझी पुलिस
X
By NPG News

जगदलपुर,20 जुलाई 2021।सुकमा ज़िले के जगरगुंडा क्षेत्र के कुंडेड गाँव से सात ग्रामीणों के माओवादियों द्वारा अपहरण अथवा ग्रामीणों के माओवादियों के पास जाने की परस्पर विरोधी खबरों ने पुलिस को उलझा दिया है। पुलिस मसले को लेकर विस्तृत जानकारी हासिल करने की क़वायद में है।
आईजी पी सुंदरराज ने बताया

“पारिवारिक समारोह में शामिल होने कुछ युवक गए थे, ये स्थानीय ही थे. इन्हें लेकर खबरें हैं कि माओवादियों ने इन्हें रोक लिया है, कई बार माओवादी संदेह के आधार पर ग्रामीणों को रोकते और पूछताछ करते हैं.. हमें उम्मीद है जल्द ही ग्रामीण वापस आ जाएँगे”

इधर एक अन्य सूचना पुलिस के पास यह भी है कि ये ग्रामीण बंधक या रोके नही गए हैं बल्कि माओवादियों के पास गए हैं। दोनों ही सूचना अपुष्ट है और पुलिस तस्दीक़ कर रही है।
जिस ईलाके को लेकर यह खबर आ रही है वह माओवादियों के प्लाटून नंबर दस का इलाक़ा है।

Next Story