खुड़मुड़ा मर्डर केस : बेटा ही निकला मर्डर का मास्टर माइंड…..चार एकड़ जमीन बनी चार मौत की वजह……87 दिन बाद इस तरह पुलिस पहुंची कातिल तक
दुर्ग 17 मार्च 2021। 83 दिन बाद पुलिस आखिरकार उन कातिलों तक पहुंच ही गयी, जिस हत्याकांड ने प्रदेश को हिलाकर रख दिया था। पाटन के खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या की गुत्थी अब सुलझती दिख रही है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मर्डर का मास्टरमाइंड एक बेटा गंगाराम सोनकर बताया जा रहा है। जायदाद के लालच में गंगाराम ने अपने परिवार को ही मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह चार एकड़ जमीन बतायी जा रही है, जिसे लेकर गंगाराम और परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर के बीच विवाद था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या की घटना हुई 21 दिसंबर 2020 को सामने आई थी. आरोपितों ने माता-पिता, बेटा व बहू को मौत के घाट उतार दिया था, 11 वर्षीय बच्चे को भी जान से मारने की कोशिश की गई थी. लेकिन वह बच गया था, उसे घायल अवस्था में घर से बरामद किया गया था. हत्याकांड की जांच के लिए 5 टीमें गठित की गई थीं.
घटना के बाद मुख्यमंत्री खुद भी घटनास्थल पहुंचे थे और पुलिस को जांच के सख्त निर्देश दिये थे। पुलिस ने इस मामले में हर पहलू पर जांच की, लेकिन उसके हाथ खाली रहे। कुछ दिन पहले पुलिस ने कुछ संदेहियों का नार्को टेस्ट कराया था। नार्को टेस्ट से मिले क्लू के आधार पर गंगाराम सोनकर को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक गंगाराम सोनकर नेे ही जमीन के लालच में मर्डर की पूरी प्लानिंग की थी। गंगाराम ने इस घटना के लिए दोस्त महाकाल, रोहित सोनकर और नरेश के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।