खूनी 'तांत्रिक' रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार: किन्नर बनकर करता था युवकों का शोषण, विरोध करने पर की थी हत्या
ये कहानी है रेलवे कर्मचारी ओमप्रकाश की सनक की, जोकि साड़ी पहनकर हैवान बन जाता. वह महिलाओं का शृंगार करता. उसके टारगेट पर लड़के होते थे. जब एक लड़के ने उसका विरोध किया तो ओमप्रकाश ने उसकी हत्या कर दी

Bhopal Kamal murder case (NPG file photo)
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी रेलवे कर्मचारी को एक युवक की बेरहमी से हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह मामला जितना जघन्य है, उतना ही हैरान करने वाला भी। पुलिस के मुताबिक, यह 55 वर्षीय आरोपी ओमप्रकाश, रेलवे में काम करने के साथ-साथ खुद को तांत्रिक भी बताता था। वह किन्नर की वेशभूषा में युवकों को जाल में फंसाकर उनका शारीरिक और मानसिक शोषण करता था।
यह खौफनाक वारदात भोपाल की रेलवे कॉलोनी में हुई, जहां बीते 4 सितंबर को 25 साल के कमल नेपाली की लाश उसके कमरे में मिली थी। जांच में पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सुराग लगे, जिसने सभी को चौंका दिया। पुलिस ने जब आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया, तो उसकी असली करतूत सामने आई। ओमप्रकाश न केवल एक हत्यारा है, बल्कि लंबे समय से कई युवकों की जिंदगी बर्बाद कर रहा था।
साड़ी पहनकर बन जाता था 'किन्नर तांत्रिक'
एसीपी रजनीश कश्यप ने बताया कि ओमप्रकाश बेहद शातिर और खूंखार दिमाग का था। वह गले में माला, होठों पर लिपस्टिक और माथे पर टीका लगाकर लाल साड़ी पहन लेता था। इस वेशभूषा में वह खुद को 'किन्नर तांत्रिक' बताता और युवकों को अपने सरकारी क्वार्टर पर बुलाता। वह पहले उन्हें पैसे और शराब का लालच देता, और फिर अपनी 'तंत्र विद्या' का डर दिखाकर उनसे अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था।
पुलिस को आरोपी के मोबाइल की जांच में कई वीडियो और संदिग्ध सामग्री मिली हैं, जिनसे उसके काले कारनामों का खुलासा हुआ है। इन सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि ओमप्रकाश लंबे समय से इस तरह के अपराधों में लिप्त था और उसने कई युवाओं को अपना शिकार बनाया था।
कमल की मौत, उसके विरोध का नतीजा
जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक कमल नेपाली, आरोपी ओमप्रकाश के घर में घरेलू सहायक के तौर पर काम करता था। घटना वाले दिन ओमप्रकाश ने कमल के साथ भी वही दरिंदगी करने की कोशिश की। लेकिन कमल ने इसका बहादुरी से विरोध किया। जब कमल ने झुकने से इनकार कर दिया, तो ओमप्रकाश का सनकपन सिर चढ़ गया। उसने लकड़ी के डंडे से कमल पर बेरहमी से वार किया और जब वह जमीन पर गिर गया, तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
इस जघन्य हत्याकांड के बाद, पुलिस ने मोबाइल डेटा और अन्य सबूतों के आधार पर ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या, अप्राकृतिक कृत्य और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। यह घटना दिखाती है कि, कैसे कुछ लोग अंधविश्वास और तांत्रिक गतिविधियों का सहारा लेकर दूसरों की जिंदगी को बर्बाद कर सकते हैं। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य पीड़ितों की भी तलाश कर रही है।
