Begin typing your search above and press return to search.

Vegetables Peels are very Beneficial : कुछ सब्जियों के छिलके बहुत फायदेमंद, छिलकर ना करें बरबाद

क्या आप जानते हैं कि कुछ सब्जियों के छिलके भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इसे छिलकर आप पोषण को बहा दे रहे हैं.

Vegetables Peels are very  Beneficial : कुछ सब्जियों के छिलके बहुत फायदेमंद, छिलकर ना करें बरबाद
X
By Meenu

हम सभी को पता है कि सब्जियां हमारे हेल्थ के लिए कितनी जरूरी हैं. सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं.

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ सब्जियों के छिलके भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इसे छिलकर आप पोषण को बहा दे रहे हैं.

आज हम आपको उन सब्जियों के बारे में बताएंगे जिनके छिलके आप पका सकते है.



आलू

आलू को अधिकतर सब्जियों में यूज किया जाता है. यह किसी भी खाने का टेस्ट बढ़ा देता है. इसे सब्जियों का राजा भी कहा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आलू के छिलके भी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इसमें पोटैशियम, आयरन, विटामिन-सी, विटामिन-ए और कई अन्य गुण होते हैं, इसलिए आलू को छिलके समेत खाया जा सकता है.


मूली

सर्दियों में मूली का सेवन खूब किया जाता है. इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं. लेकिन लोग इसके भी छिलके को उतारकर खाना पसंद करते हैं. ठंड में मूली की या उसके पत्तों की सब्जियां भी बनाई जाती हैं. इसके छिलके में आवश्यक पोषक तत्व होते हैं. अगर आप छिलके सहित मूली का सेवन कर सकते हैं तो इसमें मौजूद फाइबर, पोटैशियम, जिंक, कैल्शियम और कई विटामिन का लाभ मिलता है.

खीरा

हम सभी खीरे का इस्तेमाल सलाद के रूप में करते हैं. लोग इसका छिलका उतारकर ही खाना पसंद करते हैं. हालांकि, खीरे को छिलके समेत खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. इसमें फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. जो आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं.


स्वीट पोटैटो

शकरकंद के छिलके पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इसमें फाइबर, विटामिन-सी, विटामिन-ई और बीटा-कैरोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. अगर आप इसको छिलके साथ खाते हैं तो यह आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ-साथ इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है.


कद्दू

कद्दू को सेहत का खजाना माना जाता है. कई लोग इसे छिलके सहित खाते हैं तो कुछ लोग बिना छीले ही कद्दू खाना पसंद करते हैं. इसमें विटामिन-ए, आयरन, पोटैशियम और कई अन्य विटामिन होते हैं इसलिए छिलके वाला कद्दू सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है.

Next Story