Trending Oreo Idli Recipe : केवल 15 मिनट में ओरियो बिस्किट से बनाइये सुपर साॅफ्ट-चाॅकलेटी इडली, पढ़िये वायरल रेसिपी...

Trending Oreo Idli Recipe: ओरियो बिस्कुट से बनी चॉकलेट इडली इस समय ट्रेंड कर रही है। बहुत आसानी से मिनटों में बनकर तैयार होने वाली ओरियो इडली बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को लुभाएगी। इस इडली के बीच में चाॅकलेट का एक पीस रख देंगे तो लावा केक वाला फील भी आएगा। बच्चों के टिफिन के लिए भी ये बेहतरीन सरप्राइज़ होगा। तो चलिए हम भी बनाते हैं ओरियो चाॅकलेट इडली।
ओरियो इडली बनाने के लिए हमें चाहिए
- ओरियो बिस्किट - 2 पैकेट
- दूध-1 गिलास
- चाॅकलेट के पीस - 8
- ईनो-1/2 टी स्पून
- चाॅकलेट सिरप- (ऑप्शनल)
- घी-ग्रीस करने के लिए
ओरियो इडली ऐसे बनाएं
1. सबसे पहले ओरियो बिस्किट या आपके पास घर में उपलब्ध कोई भी चॉकलेट क्रीम बिस्किट मिक्सी के जार में डालकर पीस लें।
2. अब इस पाउडर को एक बोल में निकालें। इसमें थोड़ा-थोड़ा करके दूध डालते जाएं और घोलते जाएं। हमें सेमी थिक बैटर चाहिए।
3. इडली के सांचे को ग्रीस करें।
4. अब इडली बैटर में ईनो डालें। सांचें में थोड़ा इडली बैटर डालें। बीच में चाॅकलेट का एक पीस रखें और ऊपर से फिर थोड़ा इडली बैटर डालें।
5. अब इस चाॅकलेट इडली को स्टीम करें। मुश्किल से 10-15 मिनट में इडली बनकर तैयार हो जाएगी। इसे प्लेट में निकालें। चाहें तो चाॅकलेट सिरप से सजाएं और पेश करें।
