Rose mojito With Sabja Seeds Recipe: गर्मी में शरीर को अंदर से ठंडक देने के लिए सब्जा सीड्स के साथ इस अंदाज़ में बनाएं रोज़ मोइतो, मिलेगी गज़ब की फ्रेशनेस...
Rose mojito With Sabja Seeds Recipe: गर्मी में शरीर को अंदर से ठंडक देने के लिए सब्जा सीड्स के साथ इस अंदाज़ में बनाएं रोज़ मोइतो, मिलेगी गज़ब की फ्रेशनेस...
Rose mojito With Sabja Seeds Recipe: गर्मी में सबको ठंडी-ठंडी चीज़ों की चाह होती है जिससे अंदर तक राहत महसूस हो। लेकिन खूब ठंडा पानी हो या कोल्ड ड्रिंक्स, नुकसान ही करते हैं। यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं ऐसे रोज़ मोइतो की रेसिपी जिसे सब्जा सीड्स डालकर बनाया गया है। सब्जा सीड्स, जिन्हें तुलसी के बीज भी कहा जाता है, शरीर को अंदरूनी ठंडक देते है और पेट को राहत।फिर बच्चे तो मोइतो का नाम सुनते ही एक्साइटेड हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी।
'रोज़ मोइतो विद सब्जा सीड्स' बनाने के लिए हमें चाहिए
- नींबू - 1
- पुदीन पत्ता - 2 टेबल स्पून
- रोज़ सिरप- 2 से 3 टेबल स्पून या स्वादानुसार
- सब्जा सीड्स - 2 टेबल स्पून
- चाट मसाला-1 पिंच
- काला नमक-1 पिंच
- काली मिर्च पाउडर - 1 पिंच
- आइस क्यूब- 4-5
रोज़ मोइतो विद सब्जा सीड्स ऐसे बनाएं
1. सबसे पहले आपको जो काम करना है वो ये है कि सब्जा सीड्स को 1 से डेढ़ घंटे के लिए एक कटोरी पानी में गला दें।
2. अब जब सब्जा सीड्स फूल गए हैं तो रोज़ मोइतो बनाना शुरू करते हैं। इसके लिए एक बड़े कांच के गिलास में नींबू का रस निकालें। अब पुदीने पत्तों को हल्का सा कूटकर इसमें डाल दें।
3. अब रोज़ सिरप और सब्जा के फूले हुए सीड्स डाल दें। अब इसमें चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर और काला नमक डाल दें। ज़रूरत अनुसार पानी और आइस क्यूब डालें। सबको अच्छी तरह मिलाएं। अगर आपको मार्केट वाला टच चाहिए तो पानी की जगह सोडा वाॅटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लीजिए तैयार है आपका 'रोज़ मोइतो' जो सब्जा सीड्स के साथ बहुत ही हेल्दी बन कर तैयार हो गया है।