Begin typing your search above and press return to search.
Murmura Dosa : मुरमुरा से अब तक बहुत कुछ बनाया होगा...अब बनाये टेस्टी डोसा, Read Recipe
puffed rice tasty dosa :
Murmura Dosa : अब तक आपने मुरमुरा से बहुत कुछ बनाया होगा भेल, झालमुड़ी और लड्डू...पर आज हम आपको मुरमुरा से टेस्टी डोसा बनाना बता रहे हैं.
जो बच्चे स्कूल जाते हैं उनकी मम्मियों को सुबह-सुबह टिफिन में क्या दें इसकी हमेशा चिंता लगी रहती है। एक जैसा टिफिन बच्चे खाते नहीं है और कई बार वे खाना घर लेकर आ जाते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए एक बेस्ट रेसिपी लेकर आये हैं। अगर आपने इस रेसिपी को बनाया तो बच्चे बड़े चाव से खाएंगे.
ये रेसिपी है मुरमुरा का डोसा...अब आप सोच रही होंगी कि ये कैसे बनाएं तो चलिए हम आपको इसकी रेसिपी बताते हैं।
सामग्री:
1 कप मुरमुरा, आधा कप सूजी, आधा कप छाछ, आधा कप पानी, नमक स्वाद अनुसार, हरी धनिया के पत्ते, चिली फ्लैक्स, सांभर मसाला
मुरमुरा का डोसा:
पहला स्टेप: मुरमुरा डोसा बनाए के लिए सबसे पहले एक ग्राइंडर जार में 1 कप मुरमुरा, आधा कप सूजी, आधा कप छाछ, आधा कप पानी लेंगे. अब इन सामग्रियों का बारीक पेस्ट बना लेंगे। दूसरा स्टेप: अब बैटर को एक बड़े बर्तन में निकालें। बैटर में स्वाद अनुसार नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं। आधे घंटे तक बैटर को ढककर रख दें।तीसरा स्टेप: अब अगले स्टेप में गैस ऑन करें और उस पैन रखें। जब पैन गर्म हो जाए तब उसमर बटर लगाएं। और एक करछी में बैटर लें और पैन पर डालें। बैटर को गोलाई में फैलाएं। और ऊपर से उस पत्तियां रखें और सांभर मसाला छिड़कें। दोनों साइड से अच्छी तरह पका लें. आपका डोसा तैयार है।
Next Story